नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में पुलिस ने एफसीआई अधिकारी सहित 2 लोगों को सकुशल मुक्त कराया है. इन तीनों का बदमाशों ने अपहरण कर लिया था. मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. दरअसल यहां के सेक्टर 113 क्षेत्र के सेक्टर 73 स्थित एक सोसाइटी में रहने वाले फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एफसीआई) के एक अधिकारी सहित दो लोगों को चार बदमाशों द्वारा अगवा करने का मामला सामने आया था. बदमाशों उनका अपहरण कर राजस्थान ले गए थे और उनकी पत्नी को फोन लगाकर 40 लाख रुपए की फिरौती मांगी. इसके बाद अधिकारी की पत्नी ने बदमाशों के खाते में साढ़े चार लाख रुपये ट्रांसफर भी किए.
डीजीपी नोएडा हरीश चंदर (जोन प्रथम) ने बताया कि सेक्टर 73 के एक सोसाइटी में रहने वाली महिला स्वप्निल सिंह ने रविवार को थाना सेक्टर-113 में रिपोर्ट दर्ज कराई कि थी उनके पति सुमित कुमार 8 जून को घर से यह कहकर निकले थे कि वह सेक्टर 24 स्थित ऑफिस जा रहे हैं. लेकिन वह तब से घर नहीं लौटे. 9 जून को महिला ने अपने पति को फोन किया तो उन्होंने फोन उठाया तथा कहा कि मैंने कुछ लोगों से पैसे लिए थे और उन्हीं के पास हूं. ये लोग मुझे 40 लाख रुपए देने के लिए कह रहे हैं. अगर पैसे नहीं दिए तो ये मुझे जान से मार देंगे.
यह भी पढ़ें-नोएडा: सूरजपुर के घरों से चोरी करने वाले बदमाशों को पुलिस ने दबोचा, चोरी के आभूषण बरामद
इसके बाद महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसपर पुलिस ने जांच शुरू की. पुलिस ने एक सूचना के आधार पर छानबीन करते हुए अपहृत सुमित और हर्ष उर्फ बलराम को बरामद कर इनको अगवा करने वाले अशोक और संदीप भंडारी को गिरफ्तार कर लिया. जांच के दौरान पुलिस को पता चला. हर्ष उर्फ बलराम अपहृत सुमित को पहले से जानता है.
हर्ष और सुमित ने आरोपियों को रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर झांसा देकर उनसे कुछ पैसे लिए थे. लेकिन आरोपियों की नौकरी नहीं लगी इसी बात से वे नराज थे. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए लोगों के आपराधिक इतिहास की जानकारी निकाली जा रही है. साथ ही संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय भेज दिया गया है.