ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा में युवती से दुष्कर्म का प्रयास करने वाला आरोपी डिलीवरी बॉय गिरफ्त से भागा, मुठभेड़ में घायल - डिलीवरी बॉय ने युवती से किया रेप का प्रयास

ग्रेटर नोएडा में युवती से दुष्कर्म का प्रयास करने वाले आरोपी डिलीवरी बॉय को पुलिस रविवार को गिरफ्तार करने गई, लेकिन वह वहां से फरार हो गया. इसके बाद पीछा कर रही पुलिस पर उसने गोली चलाई, लेकिन जवाबी कार्रवाई में वह घायल हो गया. Police encounter with delivery boy, Delivery boy tried to rape girl

Police encounter with delivery boy
Police encounter with delivery boy
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 29, 2023, 2:24 PM IST

एडीसीपी सेंट्रल नोएडा ह्रदेश कठेरिया

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में डिलीवरी बॉय के युवती से दुष्कर्म की कोशिश करने वाले मामले में आरोपी की बिसरख पुलिस और स्वॉट टीम से रविवार को मुठभेड़ होने की बात सामने आई है. घटना में डिलीवरी बॉय के पैर में गोली लगी है, जिसे घायल अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. इससे पहले आरोपी, गिरफ्तार कर थाने लाए जाने के दौरान पुलिस की सरकारी पिस्टल लेकर भाग गया था. कॉम्बिंग के दौरान पुलिस से फरार आरोपी की मुठभेड़ हो गई. पुलिस ने मुठभेड़ के बाद सरकारी पिस्टल बरामद कर लिया है.

दरअसल, सुपरटेक इको विलेज सोसायटी के फ्लैट में युवती को सामान डिलीवरी करने गए डिलीवरी बॉय ने युवती को अकेला पाकर दुष्कर्म करने का प्रयास किया गया था. युवती की शिकायत के आधार पर पुलिस ने कई धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए टीमों का गठन किया था

सेंट्रल नोएडा के एडीसीपी ह्रदेश कठेरिया ने बताया कि डिलीवरी बॉय की गिरफ्तारी के लिए मुखबिर की सूचना पर पुलिस खैरपुर पहुंची, जहां से आरोपी सुमित को पुलिस ने गिरफ्तार किया. इस दौरान वह उप निरीक्षक भारत सिंह की पिस्टल छीनकर फरार हो गया. इसके बाद बिसरख पुलिस व स्वॉट टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए सेक्टर तीन के पास कॉम्बिंग शुरू की, जहां आरोपी ने सरकारी पिस्टल से पुलिस पर फायरिंग की. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. जांच में सामने आया कि आरोपी का बड़ा भाई मनोज बादलपुर थाने का हिस्ट्रीशीटर है. आरोपी भी अपराधी प्रवृति का है, जो पूर्व में अवैध शराब बेचने के मामले में जेल जा चुका है. फिलहाल उसके अन्य आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है.

यह भी पढ़ें-Unsafe Noida: नोएडा में घर में अकेले पाकर ब्रेड और अंडा देने आए डिलीवरी बॉय ने युवती से किया रेप का प्रयास, मामला दर्ज

यह भी पढ़ें-Murder in Delhi: युवती को आरोपी ने मारी थी पांच गोलियां, सामने आई हत्या की वजह

एडीसीपी सेंट्रल नोएडा ह्रदेश कठेरिया

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में डिलीवरी बॉय के युवती से दुष्कर्म की कोशिश करने वाले मामले में आरोपी की बिसरख पुलिस और स्वॉट टीम से रविवार को मुठभेड़ होने की बात सामने आई है. घटना में डिलीवरी बॉय के पैर में गोली लगी है, जिसे घायल अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. इससे पहले आरोपी, गिरफ्तार कर थाने लाए जाने के दौरान पुलिस की सरकारी पिस्टल लेकर भाग गया था. कॉम्बिंग के दौरान पुलिस से फरार आरोपी की मुठभेड़ हो गई. पुलिस ने मुठभेड़ के बाद सरकारी पिस्टल बरामद कर लिया है.

दरअसल, सुपरटेक इको विलेज सोसायटी के फ्लैट में युवती को सामान डिलीवरी करने गए डिलीवरी बॉय ने युवती को अकेला पाकर दुष्कर्म करने का प्रयास किया गया था. युवती की शिकायत के आधार पर पुलिस ने कई धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए टीमों का गठन किया था

सेंट्रल नोएडा के एडीसीपी ह्रदेश कठेरिया ने बताया कि डिलीवरी बॉय की गिरफ्तारी के लिए मुखबिर की सूचना पर पुलिस खैरपुर पहुंची, जहां से आरोपी सुमित को पुलिस ने गिरफ्तार किया. इस दौरान वह उप निरीक्षक भारत सिंह की पिस्टल छीनकर फरार हो गया. इसके बाद बिसरख पुलिस व स्वॉट टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए सेक्टर तीन के पास कॉम्बिंग शुरू की, जहां आरोपी ने सरकारी पिस्टल से पुलिस पर फायरिंग की. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. जांच में सामने आया कि आरोपी का बड़ा भाई मनोज बादलपुर थाने का हिस्ट्रीशीटर है. आरोपी भी अपराधी प्रवृति का है, जो पूर्व में अवैध शराब बेचने के मामले में जेल जा चुका है. फिलहाल उसके अन्य आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है.

यह भी पढ़ें-Unsafe Noida: नोएडा में घर में अकेले पाकर ब्रेड और अंडा देने आए डिलीवरी बॉय ने युवती से किया रेप का प्रयास, मामला दर्ज

यह भी पढ़ें-Murder in Delhi: युवती को आरोपी ने मारी थी पांच गोलियां, सामने आई हत्या की वजह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.