नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में दो पहिया वाहनों की चोरी करने वाले गिरोह के चार बदमाशों को सोमवार को सेक्टर-24 थाने की पुलिस ने कंचन जंगा मार्केट के सामने से गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से चोरी की दो मोटरसाइकिल, एक स्कूटी और चाकू समेत अन्य सामान बरामद हुए हैं.
आरोपियों की पहचान बागपत निवासी आकाश कुमार, पश्चिम बंगाल निवासी आरिफ, हमीरपुर निवासी मनीष सिंह परिहार और सेक्टर-22 निवासी सिद्धार्थ के रूप में हुई है. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वे रेकी करने के बाद दिल्ली-एनसीआर में स्कूटी और मोटरसाइकिल की चोरी करते हैं.
ये भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस ने दो कुख्यात बदमाशों को दबोचा, मोबाइल, नगदी और स्कूटी बरामद
सोमवार को आरोपी जब चोरी की मोटरसाइकिल बेचने जा रहे थे, तभी मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस के हत्थे चढ़ गए. सभी बदमाश वर्तमान में नोएडा में अलग-अलग जगहों पर रहते हैं. बरामद मोटरसाइकिल और स्कूटी की चोरी आरोपियों ने नोएडा के अलग-अलग जगहों से की थी. गिरोह में शामिल अन्य बदमाशों की भी तलाश की जा रही है. सभी बदमाशों की आयु 18 से 21 साल के बीच है. आकाश के खिलाफ नोएडा और दिल्ली के अलग-अलग थाने में छह केस विभिन्न धाराओं में दर्ज हैं. वहीं आरिफ पर तीन, सिद्धार्थ पर तीन और मनीष पर चार केस दर्ज हैं.
नोएडा थाना सेक्टर 24 के प्रभारी निरीक्षक अमित तोमर ने बताया कि चारों आरोपी अपने शौक को पूरा करने के लिए चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं. चोरी के वाहनों को आरोपी किसे और कहां बेचते हैं, पुलिस इसकी भी जानकारी जुटा रही है. उन्होंने बताया कि शुरुआती पूछताछ में सामने आया कि इन्होंने अब तक करीब दर्शन भर से अधिक वाहनों को चोरी किया है. आज भी ये चोरी के वाहन को कहीं बेचने की फिराक में जा रहे थे, इस दौरान पकड़े गए.
ये भी पढ़ें: Delhi Crime: दिल्ली में कारोबारी के यहां से 35 लाख की चोरी करने वाला राजस्थान से गिरफ्तार