ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा: पुलिस ने नाबालिग सहित चार को पकड़ा, 3 लाख रुपये के बिजली के तार बरामद

ग्रेटर नोएडा में पुलिस ने एक नाबालिग सहित एक चोर को पकड़ा है, जिसके साथ उनसे चोरी का सामान खरीदने वाले दो कबाड़ियों को भी गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के पास से 3 लाख रुपए की कीमत के तार बरामद किए गए हैं.

Police caught four including minor
Police caught four including minor
author img

By

Published : Jan 19, 2023, 9:47 AM IST

पुलिस ने नाबालिग सहित चार को पकड़ा

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में थाना ईकोटेक 3 पुलिस ने एक नाबालिक सहित चार लोगों को पकड़ा है. पुलिस ने इन चोरों को डेवो कंपनी के पास से पकड़ा है. चोरों द्वारा 13 जनवरी की रात को एकोटेक 3 थाना क्षेत्र की एक कंपनी से कीमती तार चोरी किए गए थे. सूचना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया और चोरों की तलाश शुरू कर दी. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से बिजली के 23 बंडल तार, एक अवैध तमंचा, कारतूस और एक मोबाइल बरामद किया है.

दरअसल, थाना ईकोटेक 3 क्षेत्र में 13 जनवरी को बिजली के तार बनाने वाली कंपनी से इन्होंने चोरी की घटना को अंजाम दिया था, जिसके बाद से पुलिस चोरों की तलाश कर रही थी. यह चोर रात में कंपनियों से चोरी करते थे और सामान लेकर फरार हो जाते थे. इसके बाद वे चोरी के समान को कबाड़ी को बेच दिया करते थे. बुधवार को ईकोटेक 3 थाना पुलिस ने एक नाबालिक सहित शातिर एक चोर व दो कबाड़ियों को चोरी के समान के साथ पकड़ा. इनमें जनपद एटा निवासी और वर्तमान में इकोटेक 3 थाने के ग्राम डेरीन में किराए पर रहे सोनू कुमार के साथ रबूपुरा कस्बे के अलाउद्दीन और जनपद बदायूं के धनोरी गांव के इसाक मोहम्मद को पुलिस ने चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया है.

एडिशनल डीसीपी सेंट्रल नोएडा विशाल पांडे ने बताया कि ईकोटेक 3 थाना क्षेत्र की एक कंपनी से 13 जनवरी की रात को शातिर चोरों ने बिजली के कीमती वायर चोरी किए थे. सूचना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया और चोरों की तलाश शुरू की. बुधवार को पुलिस ने चोरी करने वाले एक नाबालिक सहित एक चोर व दो कबाड़ियों को एक को थाना इकोटेक 3 पुलिस ने डेवो मोटर्स के पास से गिरफ्तार किया है. इनके पास से 3 लाख रुपए की कीमत के तार बरामद किए गए हैं. इसके साथ ही एक अवैध तमंचा, एक जिंदा कारतूस व एक मोबाइल भी पुलिस ने बरामद किया है. इन चोरों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है.

यह भी पढ़ें-पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के गांव से ट्रांसफार्मर हुआ चोरी, जानें पूरा मामला

ईकोटेक 3 पुलिस ने जिन तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है वह रात में बंद कंपनियों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे. इनके पास से पुलिस ने 23 बंडल बिजली का तार बरामद किया है, जिसकी कीमत लगभग 3 लाख रुपए बताई गई है. पुलिस अब इनके अन्य साथियों की भी तलाश कर रही है. एडीसीपी ने बताया कि कंपनियों से चोरी की घटनाओं को कम करने के लिए कंपनियों में तैनात सुरक्षाकर्मियों की वेरिफिकेशन की जाएगी. साथ ही कंपनी मालिकों को भी जागरूक किया जाएगा कि कंपनी में सुरक्षाकर्मी तैनात करते समय सावधानी बरतें. इसके साथ ही पुलिस रात में गश्त करेगी और कंपनियों में तैनात सुरक्षाकर्मियों की जांच करेगी कि वह रात में सही से ड्यूटी पर तैनात रहें.

यह भी पढ़ें-धक्का देकर मोबाइल चोरी करने वाले गैंग का भंडाफोड़, छह गिरफ्तार

पुलिस ने नाबालिग सहित चार को पकड़ा

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में थाना ईकोटेक 3 पुलिस ने एक नाबालिक सहित चार लोगों को पकड़ा है. पुलिस ने इन चोरों को डेवो कंपनी के पास से पकड़ा है. चोरों द्वारा 13 जनवरी की रात को एकोटेक 3 थाना क्षेत्र की एक कंपनी से कीमती तार चोरी किए गए थे. सूचना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया और चोरों की तलाश शुरू कर दी. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से बिजली के 23 बंडल तार, एक अवैध तमंचा, कारतूस और एक मोबाइल बरामद किया है.

दरअसल, थाना ईकोटेक 3 क्षेत्र में 13 जनवरी को बिजली के तार बनाने वाली कंपनी से इन्होंने चोरी की घटना को अंजाम दिया था, जिसके बाद से पुलिस चोरों की तलाश कर रही थी. यह चोर रात में कंपनियों से चोरी करते थे और सामान लेकर फरार हो जाते थे. इसके बाद वे चोरी के समान को कबाड़ी को बेच दिया करते थे. बुधवार को ईकोटेक 3 थाना पुलिस ने एक नाबालिक सहित शातिर एक चोर व दो कबाड़ियों को चोरी के समान के साथ पकड़ा. इनमें जनपद एटा निवासी और वर्तमान में इकोटेक 3 थाने के ग्राम डेरीन में किराए पर रहे सोनू कुमार के साथ रबूपुरा कस्बे के अलाउद्दीन और जनपद बदायूं के धनोरी गांव के इसाक मोहम्मद को पुलिस ने चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया है.

एडिशनल डीसीपी सेंट्रल नोएडा विशाल पांडे ने बताया कि ईकोटेक 3 थाना क्षेत्र की एक कंपनी से 13 जनवरी की रात को शातिर चोरों ने बिजली के कीमती वायर चोरी किए थे. सूचना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया और चोरों की तलाश शुरू की. बुधवार को पुलिस ने चोरी करने वाले एक नाबालिक सहित एक चोर व दो कबाड़ियों को एक को थाना इकोटेक 3 पुलिस ने डेवो मोटर्स के पास से गिरफ्तार किया है. इनके पास से 3 लाख रुपए की कीमत के तार बरामद किए गए हैं. इसके साथ ही एक अवैध तमंचा, एक जिंदा कारतूस व एक मोबाइल भी पुलिस ने बरामद किया है. इन चोरों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है.

यह भी पढ़ें-पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के गांव से ट्रांसफार्मर हुआ चोरी, जानें पूरा मामला

ईकोटेक 3 पुलिस ने जिन तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है वह रात में बंद कंपनियों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे. इनके पास से पुलिस ने 23 बंडल बिजली का तार बरामद किया है, जिसकी कीमत लगभग 3 लाख रुपए बताई गई है. पुलिस अब इनके अन्य साथियों की भी तलाश कर रही है. एडीसीपी ने बताया कि कंपनियों से चोरी की घटनाओं को कम करने के लिए कंपनियों में तैनात सुरक्षाकर्मियों की वेरिफिकेशन की जाएगी. साथ ही कंपनी मालिकों को भी जागरूक किया जाएगा कि कंपनी में सुरक्षाकर्मी तैनात करते समय सावधानी बरतें. इसके साथ ही पुलिस रात में गश्त करेगी और कंपनियों में तैनात सुरक्षाकर्मियों की जांच करेगी कि वह रात में सही से ड्यूटी पर तैनात रहें.

यह भी पढ़ें-धक्का देकर मोबाइल चोरी करने वाले गैंग का भंडाफोड़, छह गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.