ETV Bharat / state

एमसीडी स्टॉल पर चल रहा था सट्टा रैकेट, पुलिस ने किया भंडाफोड़ - Satta racket running arrested

गांधीनगर इलाके के झील चौक पर चल रहे सट्टा रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है. मामले में पुलिस ने संचालक सहित 11 लोगों को गिरफ्तार किया है.

एमसीडी स्टॉल पर चल रहा था सट्टा रैकेट,
एमसीडी स्टॉल पर चल रहा था सट्टा रैकेट,
author img

By

Published : May 10, 2022, 10:54 AM IST

नई दिल्ली: शाहदरा जिला की स्पेशल स्टाफ और गांधीनगर थाने की क्रैक टीम ने गांधीनगर इलाके के झील चौक पर चल रहे सट्टा रैकेट का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने अड्डे पर छापा मारकर संचालक सहित 11 लोगों को गिरफ्तार किया है.

डीसीपी आर साथिया सुंदरम ने बताया कि गांधीनगर थाना में तैनात बीट कॉन्स्टेबल ब्रज कुमार और कॉन्स्टेबल हिमांशु को सूचना मिली थी कि झील चौक सतनाम रोड एमसीडी स्टॉल नंबर 7 पर करीब एक दर्जन लोग सट्टा खेल रहे हैं, तुरंत स्पेशल स्टाफ और गांधीनगर थाने की क्रैक टीम में तैनात पुलिसकर्मियों की ज्वाइट टीम का गठन किया गया. इस टीम ने एमसीडी स्टॉल नंबर 7 पर छापा मारकर मौके से 11 लोगों को गिरफ्तार किया. आरोपी की पहचान अनिल जैन, कन्हैयालाल, भगवान दास, विनोद, दीपक, यशवंत, सलाउद्दीन, संदीप, राकेश, सत्यवीर और सरोज के तौर पर हुई. सभी यमुनापार के अलग-अलग इलाके के रहने वाले हैं.

एमसीडी स्टॉल पर चल रहा था सट्टा रैकेट

पूछताछ में खुलासा हुआ है कि अनिल जैन इस सट्टा रैकेट को संचालित कर रहा था, जबकि 4 लोग मुंशी के तौर पर कार्यरत थे, जिन्हें रोजाना 500 की दिहाड़ी मिलती थी. इसके अलावा बाकी लोग पंटर के तौर पर काम करते थे.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली: शाहदरा जिला की स्पेशल स्टाफ और गांधीनगर थाने की क्रैक टीम ने गांधीनगर इलाके के झील चौक पर चल रहे सट्टा रैकेट का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने अड्डे पर छापा मारकर संचालक सहित 11 लोगों को गिरफ्तार किया है.

डीसीपी आर साथिया सुंदरम ने बताया कि गांधीनगर थाना में तैनात बीट कॉन्स्टेबल ब्रज कुमार और कॉन्स्टेबल हिमांशु को सूचना मिली थी कि झील चौक सतनाम रोड एमसीडी स्टॉल नंबर 7 पर करीब एक दर्जन लोग सट्टा खेल रहे हैं, तुरंत स्पेशल स्टाफ और गांधीनगर थाने की क्रैक टीम में तैनात पुलिसकर्मियों की ज्वाइट टीम का गठन किया गया. इस टीम ने एमसीडी स्टॉल नंबर 7 पर छापा मारकर मौके से 11 लोगों को गिरफ्तार किया. आरोपी की पहचान अनिल जैन, कन्हैयालाल, भगवान दास, विनोद, दीपक, यशवंत, सलाउद्दीन, संदीप, राकेश, सत्यवीर और सरोज के तौर पर हुई. सभी यमुनापार के अलग-अलग इलाके के रहने वाले हैं.

एमसीडी स्टॉल पर चल रहा था सट्टा रैकेट

पूछताछ में खुलासा हुआ है कि अनिल जैन इस सट्टा रैकेट को संचालित कर रहा था, जबकि 4 लोग मुंशी के तौर पर कार्यरत थे, जिन्हें रोजाना 500 की दिहाड़ी मिलती थी. इसके अलावा बाकी लोग पंटर के तौर पर काम करते थे.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.