नई दिल्ली/गाजियाबाद : दिल्ली से सटे गाजियाबाद में देश के राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का अपमान करने का मामला सामने आया है. यहां तिरंगे को गैस सिलेंडर पर लपेटकर मोटरसाइकिल पर जाते हुए युवकों का वीडियो वायरल हो रहा है. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली गई है. बकायदा इस मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस के मुताबिक आगे की वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.
मामला गाजियाबाद के लोनी इलाके का है. जहां पर शुक्रवार को एक वीडियो वायरल हो रहा था. वीडियो में दिखाई दे रहा था कि मोटरसाइकिल पर दो युवक जा रहे हैं. पिछली सीट पर बैठे हुए युवक ने हाथ में सिलेंडर पकड़ा हुआ है. लेकिन सिलेंडर को राष्ट्रीय ध्वज से लपेटा गया है. कुछ लोगों ने यह सब देखा और वीडियो बना कर वायरल कर दिया. वायरल वीडियो पुलिस के पास पहुंची तो पुलिस ने कार्रवाई शुरू की. इस मामले में धारा 2 राष्ट्र गौरव अपमान निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपी विनोद कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. वह मूल रूप से कानपुर देहात का रहने वाला है.
ये भी पढ़ें : हिमाचल: किन्नौर की पहाड़ियों में झुंड में दिखे बर्फानी तेंदुए, कैमरे में कैद हुई तस्वीरें
एसीपी लोनी रजनीश उपाध्याय का कहना है कि वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी की तलाश शुरू की गई।. लोनी में वीडियो वायरल हो रहा था, जिसके बाद तुरंत आरोपी को चिन्हित कर गिरफ्तारी की गई. वीडियो में दो लोग नजर आ रहे थे, लेकिन दूसरे युवक की गिरफ्तारी नहीं की गई है. मोटरसाइकिल के नंबर के आधार पर पुलिस आरोपी तक पहुंच गई. पुलिस ने आरोपियों तक पहुंचने के लिए सीसीटीवी की भी मदद ली. जिस समय आरोपियों का वीडियो बनाया जा रहा था उस समय आरोपियों को अपनी गलती का एहसास हो चुका था, मगर उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल को दौड़ा दिया था. फिलहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें : Shraddha Murder Case: आरी से किए गए थे टुकड़े, एम्स मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट