ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा: अधिवक्ता से लूट के मामले में पुलिस ने दो शातिर लुटेरों को किया गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा में पुलिस ने एक लूट के मामले में 2 लुटेरों को (Police arrested two vicious robbers) गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से चोरी की मोटसाइकिल समेत नकदी बरामद की गई है.

Police arrested two vicious robbers
Police arrested two vicious robbers
author img

By

Published : Dec 28, 2022, 2:17 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा की सूरजपुर थाना पुलिस ने अधिवक्ता से हुई लूट के मामले में खुलासा किया है. पुलिस ने मामले में हुए 2 शातिर लुटेरों को गिरफ्तार (Police arrested two vicious robbers) किया है. इन लुटेरों के कब्जे से पुलिस ने एक चोरी की मोटरसाइकिल और 30 हजार 600 रुपए की नकदी बरामद की है. यह लोग चोरी की मोटरसाइकिल से लूट की वारदातों को अंजाम दिया करते थे. फिलहाल इनका एक साथी अभी भी फरार चल रहा है.

दरअसल 10 दिसंबर को सूरजपुर थाना क्षेत्र की सोनिया विहार सोसायटी के सामने एक अधिवक्ता से अज्ञात बदमाशों के द्वारा लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया था. इस दौरान बदमाश अधिवक्ता से 90 हजार रुपये लूट कर फरार हो गए थे. इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया और बदमाशों को पकड़ने के लिए दो टीम बनाई. पुलिस ने मंगलवार को इस लूट का खुलासा करते हुए दो शातिर लुटेरों को मकोड़ा अंडरपास से गिरफ्तार किया. मामले में मेरठ के रहने वाले सलमान और दादरी के रहने वाले विजेंद्र विधूड़ी को गिरफ्तार किया गया है. इनका एक नीशू नाम का साथी भी है जो कि नोएडा का रहने वाला है और वह अभी भी पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहा है. पुलिस इसकी तलाश में जुटी हुई है.

यह भी पढ़ें-ग्रेटर नोएडा: कार चोरी करने वाले गिरोह के दो इनामी शातिर चोर गिरफ्तार, भारी मात्रा में चोरी के सामान बरामद

सेंट्रल नोएडा के एडिशनल डीसीपी साद मियां खान ने बताया कि यह बड़े ही शातिर किस्म के लुटेरे हैं, जो आए दिन लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे. इन्होंने 10 दिसंबर को अधिवक्ता के साथ लूट की थी और उससे पहले 8 दिसंबर को ही बीटा 2 थाना क्षेत्र से एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल भी चोरी की थी. इसी चोरी की मोटरसाइकिल से इन लोगों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था. इसके अलावा इनके द्वारा 18 दिसंबर को भी गाजियाबाद के विजयनगर में एक लूट की घटना को भी अंजाम दिया गया था. इस गिरोह का सरगना सलमान है जो आए दिन अपने गिरोह के सदस्यों के साथ मिलकर लूटपाट किया करता था. सलमान पर नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में लूटपाट के आधा दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं. इसके अलावा फरार चल रहे बदमाश निशु पर भी आधा दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं.

यह भी पढ़ें-दिल्ली में डॉलर का झांसा देकर ठगी करने वाले गैंग का भंडाफोड़, एक लाख 40 हजार कैश के साथ 3 गिरफ्तार

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा की सूरजपुर थाना पुलिस ने अधिवक्ता से हुई लूट के मामले में खुलासा किया है. पुलिस ने मामले में हुए 2 शातिर लुटेरों को गिरफ्तार (Police arrested two vicious robbers) किया है. इन लुटेरों के कब्जे से पुलिस ने एक चोरी की मोटरसाइकिल और 30 हजार 600 रुपए की नकदी बरामद की है. यह लोग चोरी की मोटरसाइकिल से लूट की वारदातों को अंजाम दिया करते थे. फिलहाल इनका एक साथी अभी भी फरार चल रहा है.

दरअसल 10 दिसंबर को सूरजपुर थाना क्षेत्र की सोनिया विहार सोसायटी के सामने एक अधिवक्ता से अज्ञात बदमाशों के द्वारा लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया था. इस दौरान बदमाश अधिवक्ता से 90 हजार रुपये लूट कर फरार हो गए थे. इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया और बदमाशों को पकड़ने के लिए दो टीम बनाई. पुलिस ने मंगलवार को इस लूट का खुलासा करते हुए दो शातिर लुटेरों को मकोड़ा अंडरपास से गिरफ्तार किया. मामले में मेरठ के रहने वाले सलमान और दादरी के रहने वाले विजेंद्र विधूड़ी को गिरफ्तार किया गया है. इनका एक नीशू नाम का साथी भी है जो कि नोएडा का रहने वाला है और वह अभी भी पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहा है. पुलिस इसकी तलाश में जुटी हुई है.

यह भी पढ़ें-ग्रेटर नोएडा: कार चोरी करने वाले गिरोह के दो इनामी शातिर चोर गिरफ्तार, भारी मात्रा में चोरी के सामान बरामद

सेंट्रल नोएडा के एडिशनल डीसीपी साद मियां खान ने बताया कि यह बड़े ही शातिर किस्म के लुटेरे हैं, जो आए दिन लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे. इन्होंने 10 दिसंबर को अधिवक्ता के साथ लूट की थी और उससे पहले 8 दिसंबर को ही बीटा 2 थाना क्षेत्र से एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल भी चोरी की थी. इसी चोरी की मोटरसाइकिल से इन लोगों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था. इसके अलावा इनके द्वारा 18 दिसंबर को भी गाजियाबाद के विजयनगर में एक लूट की घटना को भी अंजाम दिया गया था. इस गिरोह का सरगना सलमान है जो आए दिन अपने गिरोह के सदस्यों के साथ मिलकर लूटपाट किया करता था. सलमान पर नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में लूटपाट के आधा दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं. इसके अलावा फरार चल रहे बदमाश निशु पर भी आधा दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं.

यह भी पढ़ें-दिल्ली में डॉलर का झांसा देकर ठगी करने वाले गैंग का भंडाफोड़, एक लाख 40 हजार कैश के साथ 3 गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.