ETV Bharat / state

न्यू उस्मानपुर में हुई फायरिंग में शामिल दो बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार - न्यू उस्मानपुर इलाके में मंगलवार को हुई फायरिंग

दिल्ली के न्यू उस्मानपुर इलाके में मंगलवार को हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, इसके तीन साथी अभी भी फरार हैं, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 5, 2023, 4:47 PM IST

न्यू उस्मानपुर में फायरिंग करने वाले गिरफ्तार

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के न्यू उस्मानपुर इलाके में मंगलवार देर शाम हुई फायरिंग में शामिल दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. डीसीपी डॉ. जॉय टिर्की ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान न्यू उस्मानपुर निवासी 20 वर्षीय आतिफ और 22 वर्षीय सुमित के तौर पर हुई है.

मंगलवार देर शाम तकरीबन 7 बजे न्यू उस्मानपुर इलाके में पुलिस को फायरिंग की सूचना मिली. इसके बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची. शिकायतकर्ता शाहरुख ने पुलिस को बताया कि न्यू उस्मानपुर इलाके में वह अपने परिवार के साथ रहता है. वह हैंडीक्राफ्ट का काम करता था, लेकिन रमजान की वजह से वह हैंडीक्राफ्ट का काम छोड़कर न्यू उस्मानपुर में अपने भाई जुबेर के साथ रेहड़ी पर ड्राई फ्रूट्स बेचता है.

मंगलवार तड़के सेहरी के वक्त तकरीबन 3.30 बजे वह अपनी रेहड़ी पर था. तभी इलाके का रहने वाला अनस और वासिद उसके पास पहुंचा और उसने उसे रेहड़ी हटाने के लिए कहा. शाहरुख ने रेहड़ी हटाने से इनकार किया तो अनस और बासित उसे धमकी देकर वहां से चले गए. आरोप है कि मंगलवार शाम तकरीबन 7 बजे जब शाहरुख अपने रेहड़ी पर था तभी अनस, वाहिद और सुमित आतिफ के साथ वहां पहुंचा और शाहरुख पर फायरिंग कर फरार हो गए. शाहरुख ने छिपकर अपनी जान बचाई.

इसे भी पढ़ें: Crime In Delhi : पुलिसकर्मी ने जान पर खेलकर दो बदमाशों को दबोचा, वीडियो आया सामने

मौके का क्राइम टीम और एफएसएल की टीम ने मुआयना किया. शाहरुख की शिकायत पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू की गई है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू की गई. गुप्त सूचना के आधार पर आतिफ और सुमित को गिरफ्तार कर लिया गया. फिलहाल पुलिस वाहिद, शादाब और अनस की तलाश की कर रही है. आरोपी अनस शिकायतकर्ता शाहरुख का चचेरा भाई है.

इसे भी पढ़ें: Husband killed his wife: उम्रभर साथ देने वाले ने ही छीनी सांसे, गला दबाकर की हत्या

न्यू उस्मानपुर में फायरिंग करने वाले गिरफ्तार

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के न्यू उस्मानपुर इलाके में मंगलवार देर शाम हुई फायरिंग में शामिल दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. डीसीपी डॉ. जॉय टिर्की ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान न्यू उस्मानपुर निवासी 20 वर्षीय आतिफ और 22 वर्षीय सुमित के तौर पर हुई है.

मंगलवार देर शाम तकरीबन 7 बजे न्यू उस्मानपुर इलाके में पुलिस को फायरिंग की सूचना मिली. इसके बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची. शिकायतकर्ता शाहरुख ने पुलिस को बताया कि न्यू उस्मानपुर इलाके में वह अपने परिवार के साथ रहता है. वह हैंडीक्राफ्ट का काम करता था, लेकिन रमजान की वजह से वह हैंडीक्राफ्ट का काम छोड़कर न्यू उस्मानपुर में अपने भाई जुबेर के साथ रेहड़ी पर ड्राई फ्रूट्स बेचता है.

मंगलवार तड़के सेहरी के वक्त तकरीबन 3.30 बजे वह अपनी रेहड़ी पर था. तभी इलाके का रहने वाला अनस और वासिद उसके पास पहुंचा और उसने उसे रेहड़ी हटाने के लिए कहा. शाहरुख ने रेहड़ी हटाने से इनकार किया तो अनस और बासित उसे धमकी देकर वहां से चले गए. आरोप है कि मंगलवार शाम तकरीबन 7 बजे जब शाहरुख अपने रेहड़ी पर था तभी अनस, वाहिद और सुमित आतिफ के साथ वहां पहुंचा और शाहरुख पर फायरिंग कर फरार हो गए. शाहरुख ने छिपकर अपनी जान बचाई.

इसे भी पढ़ें: Crime In Delhi : पुलिसकर्मी ने जान पर खेलकर दो बदमाशों को दबोचा, वीडियो आया सामने

मौके का क्राइम टीम और एफएसएल की टीम ने मुआयना किया. शाहरुख की शिकायत पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू की गई है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू की गई. गुप्त सूचना के आधार पर आतिफ और सुमित को गिरफ्तार कर लिया गया. फिलहाल पुलिस वाहिद, शादाब और अनस की तलाश की कर रही है. आरोपी अनस शिकायतकर्ता शाहरुख का चचेरा भाई है.

इसे भी पढ़ें: Husband killed his wife: उम्रभर साथ देने वाले ने ही छीनी सांसे, गला दबाकर की हत्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.