नई दिल्ली/नोएडा: काफी समय से फरार चल रहे गैंगस्टर एक्ट के आरोपी को नोएडा के थाना सेक्टर 63 पुलिस ने बहलोलपुर अंडरपास के पास से गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक आरोपी के ऊपर अलग-अलग थानों में लूट के करीब आधा दर्जन केस दर्ज हैं. इतना ही नहीं वह कई बार जेल भी जा चुका है.
पुलिस ने बताया कि आरोपी का नाम मेरठ निवासी अर्जुन (पुत्र विजेंद्र) है. पुलिस अब गिरफ्तार किए गए बदमाश के अन्य आपराधिक इतिहास के संबंध में जानकारी जुटा रही है. इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए थाना सेक्टर 63 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार मान ने बताया कि, आरोपी मूल रूप से मेरठ जनपद का रहने वाला है. वह नोएडा-एनसीआर क्षेत्र में रहकर कई वारदातों को अंजाम दे चुका है और थाना सेक्टर-63 के गैंगस्टर एक्ट की धारा 2/3 में वांछित चल रहा था. इसकी गिरफ्तारी पर उपायुक्त सेंट्रल नोएडा द्वारा 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था.
यह भी पढ़ें-नोएडाः फिरौती के लिए अपहरण करने वाले 10,000 के इनामी बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार
इससे पहले ग्रेटर नोएडा में पुलिस ने 10 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया था. आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर दो युवकों का अपहरण किया था और 5 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी. पुलिस ने आरोपियों के पास से अवैध तमंचा और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए थे. इस मामले में कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था.
यह भी पढ़ें-जहांगीरपुरी हिंसा मामले में फरार चल रहा इनामी बदमाश हुआ गिरफ्तार, 25 हजार का था इनाम