ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा: फर्जी एसटीएफ कर्मी बनकर लोगों से पैसे ऐंठने वाले शातिर बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार

फर्जी एसटीएफ कर्मी बनकर लोगों से पैसे ऐंठने वाले एक शातिर बदमाश को ग्रेटर नोएडा नॉलेज पार्क थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से एक अवैध तमंचा और पांच हजार रुपये नगद बरामद हुआ है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 29, 2023, 4:47 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा नॉलेज पार्क थाना पुलिस ने फर्जी एसटीएफ कर्मी बनकर लोगों से पैसे ऐंठने के मामले में एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान जिला इटावा थाना भरथना क्षेत्र के नगला हीरे निवासी श्यामवीर उर्फ पिंटू उर्फ अभिषेक के रूप में हुई है. वर्तमान में वह नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र के तुगलपुर गांव में किराए के मकान में रहता था. आरोपी के कब्जे से एक अवैध तमंचा और पांच हजार रुपये नगद बरामद किया गया है.

सोमवार को आरोपी ने दो पीड़ितों को एलजी गोल चक्कर से अपनी कार में बैठाया और फिर उनको छोड़ने के नाम पर रुपये ऐंठ लिया और आरोपी फरार हो गया. पीड़ितों की सूचना के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया.

ये भी पढ़ें: नोएडा में फर्जी कॉल सेंटर से ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 84 लोग गिरफ्तार

मीडिया सेल ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्रेटर नोएडा में फर्जी एसटीएफ पुलिसकर्मी बनकर आरोपी के द्वारा लूट की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा था. आरोपी भोले-भाले युवकों को अपनी गाड़ी में बैठाता था और फिर खुद को एसटीएफ का बता कर उन्हें छोड़ने के एवज में उनसे रुपयों की मांग करता था. नगद रुपये न होने पर उनसे डेबिट कार्ड सहित अन्य माध्यम से रुपये लेकर फरार हो जाता था. सोमवार की दोपहर बाद भी एलजी गोल चक्कर के पास से आरोपी ने दो युवकों को अपनी स्विफ्ट कार में बैठाया और फिर उन्हें छोड़ने की एवज में उनसे रुपये ऐंठ कर फरार हो गया. पीड़ितों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

नॉलिज पार्क थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी श्यामवीर उर्फ पिंटू ने अपने साथी दीपांशु उर्फ बंटी के साथ मिलकर एलजी गोल चक्कर के पास घूम रहे ईकोटेक वन थाना क्षेत्र के लक्सर गांव निवासी अंश व आर्य को अपनी गाड़ी में बैठा लिया और खुद को एसटीएफ कर्मी बताया. उनको छोड़ने की एवज में 20 हजार रुपये ऐंठ लिए. आरोपियों ने इससे पहले भी कई ऐसी घटनाओं को अंजाम दिया है. दोनों पेशेवर अपराधी हैं और उन पर नॉलेज पार्क थाना सहित गौतम बुद्ध नगर में आधा दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें: Greater Noida Crime: MBBS की फर्जी डिग्री से लेता था लोन, फिर करता था शादी, आरोपी गिरफ्तार

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा नॉलेज पार्क थाना पुलिस ने फर्जी एसटीएफ कर्मी बनकर लोगों से पैसे ऐंठने के मामले में एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान जिला इटावा थाना भरथना क्षेत्र के नगला हीरे निवासी श्यामवीर उर्फ पिंटू उर्फ अभिषेक के रूप में हुई है. वर्तमान में वह नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र के तुगलपुर गांव में किराए के मकान में रहता था. आरोपी के कब्जे से एक अवैध तमंचा और पांच हजार रुपये नगद बरामद किया गया है.

सोमवार को आरोपी ने दो पीड़ितों को एलजी गोल चक्कर से अपनी कार में बैठाया और फिर उनको छोड़ने के नाम पर रुपये ऐंठ लिया और आरोपी फरार हो गया. पीड़ितों की सूचना के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया.

ये भी पढ़ें: नोएडा में फर्जी कॉल सेंटर से ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 84 लोग गिरफ्तार

मीडिया सेल ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्रेटर नोएडा में फर्जी एसटीएफ पुलिसकर्मी बनकर आरोपी के द्वारा लूट की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा था. आरोपी भोले-भाले युवकों को अपनी गाड़ी में बैठाता था और फिर खुद को एसटीएफ का बता कर उन्हें छोड़ने के एवज में उनसे रुपयों की मांग करता था. नगद रुपये न होने पर उनसे डेबिट कार्ड सहित अन्य माध्यम से रुपये लेकर फरार हो जाता था. सोमवार की दोपहर बाद भी एलजी गोल चक्कर के पास से आरोपी ने दो युवकों को अपनी स्विफ्ट कार में बैठाया और फिर उन्हें छोड़ने की एवज में उनसे रुपये ऐंठ कर फरार हो गया. पीड़ितों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

नॉलिज पार्क थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी श्यामवीर उर्फ पिंटू ने अपने साथी दीपांशु उर्फ बंटी के साथ मिलकर एलजी गोल चक्कर के पास घूम रहे ईकोटेक वन थाना क्षेत्र के लक्सर गांव निवासी अंश व आर्य को अपनी गाड़ी में बैठा लिया और खुद को एसटीएफ कर्मी बताया. उनको छोड़ने की एवज में 20 हजार रुपये ऐंठ लिए. आरोपियों ने इससे पहले भी कई ऐसी घटनाओं को अंजाम दिया है. दोनों पेशेवर अपराधी हैं और उन पर नॉलेज पार्क थाना सहित गौतम बुद्ध नगर में आधा दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें: Greater Noida Crime: MBBS की फर्जी डिग्री से लेता था लोन, फिर करता था शादी, आरोपी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.