नई दिल्ली: पुलिस गिरफ्त में पुलिसकर्मी पर पेपर कटर से हमला कर भागे तड़ीपार बदमाश को गांधी नगर थाना पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. बदमाश के पास से पेपर कटर बरामद किया गया है. शाहदरा जिला के डीसीपी रोहित मीणा ने शुक्रवार को बताया कि आरोपी की पहचान सनी उर्फ नेपाली के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि 11 जून को करीब 2 बजे हेड बीट स्टाफ कॉन्स्टेबल सनी और हेड कॉन्स्टेबल मंजीत को पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि गांधीनगर थाना क्षेत्र का एक घोषित अपराधी, जिसे 2 साल के लिए दिल्ली से तड़ीपार किया गया है, वह किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने के लिए अजीत नगर गली नंबर 17 में पहुंचा है.
सूचना मिलते ही दोनों पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और उन्होंने सनी को पकड़ लिया. हेड कॉन्स्टेबल मंजीत द्वारा तलाशी लेने पर उसके पास एक नकली पिस्टल बरामद हुई. इसी बीच आरोपी ने पॉकेट से पेपर कटर निकाला कॉन्स्टेबल सनी पर हमला कर वहां से फरार हो गया. घटना में कॉन्स्टेबल सनी का हाथ जख्मी हो गया. मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की गई और टीम में हेड कॉन्स्टेबल धर्मेंद्र, हेड कॉन्स्टेबल श्यामवीर और राहुल के साथ बीट स्टाफ को भी शामिल किया गया. इसके बाद गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. उसकी निशानदेही पर पुलिसकर्मी के हमले में इस्तेमाल पेपर कटर बरामद किया गया है. साथ ही आरोपी की गिरफ्तारी से दो मामले का खुलासा हुआ है और यह भी सामने आया है कि उस पर पहले से 10 आपराधिक मामले दर्ज हैं. वह गांधीनगर थाने का घोषित अपराधी है और उसे दो साल के लिए दिल्ली से तड़ीपार किया गया है.
वहीं, एक अन्य मामले में दक्षिणी जिले की हौज खास पुलिस थाने की टीम ने एक ऐसे अपराधी को गिरफ्तार किया है, जो एम्स में लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था. आरोपी की पहचान बिहार निवासी शत्रुघ्न कामत (पुत्र बांकेलाल कामत) के रूप में हुई है. आरोपी के कब्जे से तीन चोरी के मोबाइल भी बरामद किए जाने के साथ 13 मामले भी सुलझाए गए हैं. साथ ही यह सामने आया है कि वह युसूफ सराय में एक फूड स्टॉल पर काम करता था और दिल्ली में श्रीनिवासपुरी की एक झुग्गी में रहता था. साथ ही वह शराब और गांजे का आदि भी है.
यह भी पढ़ें-Delhi Crime: साइबर पुलिस ने ठगी करने वाले गैंग का किया भंडाफोड़, मास्टरमाइंड गिरफ्तार
इससे पहले एक एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई थी कि एम्स अस्पताल में सोते समय एक अज्ञात व्यक्ति ने उसका मोबाइल चुरा लिया था. इसके बाद एसीपी हौज खास और इंस्पेक्टर शिव दर्शन ने एक टीम का गठन किया, जिसमें एसआई दीपेंद्र, हेड कॉन्स्टेबल मुकेश, हेड कॉन्स्टेबल राजेश और हेड कॉन्स्टेबल प्रदीप को शामिल किया गया. इसके बाद टीम ने अस्पताल के अंदर करीब 50 से अधिक सीसीटीवी फुटेज चेक किए. इसमें से एक फुटेज में आरोपी व्यक्ति को मोबाइल फोन चोरी करते हुए देखा गया, जिसके बाद टीम ने एम्स अस्पताल आरोपी को मोबाइल फोन चोरी करने के इरादे से घूमता पाया और जाल बिधाकर वहीं दबोच लिया. आरोपी की निशानदेही पर चोरी के तीन मोबाइल फोन बरामद किए. फिलहाल मामले में आगे की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें-Delhi Crime: स्पेशल सेल ने मुठभेड़ में कपिल सांगवान–नंदू गैंग के बदमाश को दबोचा, अस्पताल में भर्ती