नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: दादरी पुलिस ने चिटहेरा भूमि घोटाले में शामिल गैंगस्टर यशपाल तोमर गिरोह के सक्रिय सदस्य और 25000 रुपये के इनामी लेखपाल शीतला प्रसाद को गिरफ्तार किया है. इस गिरोह पर चिटहेरा में ग्राम समाज की भूमि पर असंक्रमणीय पट्टे को अवैध तरीके से संक्रमणीय बनाकर घोटाला करने का आरोप था.
दरअसल, आरोपी लेखपाल शीतला प्रसाद यशपाल तोमर गैंग का सक्रिय सदस्य है. यह गैंग अनुचित आर्थिक लाभ कमाने के उद्देश्य से संगठित गिरोह बनाकर चिटहेरा गांव के भोले भाले गरीब अनुसूचित जाति के पट्टेधारी लोगों की जमीन को कम कीमत में जबरन खरीदे लेता था और फिर आर्थिक लाभ कमाने के उद्देश्य से उचित दामों में उसे बेच देता था. इस गिरोह का खुलासा करते हुए दादरी पुलिस ने इस पर शिकंजा कसने के लिए गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज किया, जिसमें आरोपी शीतला प्रसाद फरार चल रहा था.
ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि दादरी तहसील के चिटहेरा गांव में गरीब अनुसूचित जाति के लोगों के लिए जमीन पट्टे किए गए थे. यह पट्टे असंकर्मणि थे. यशपाल तोमर गिरोह ने दबाव बनाकर इन लोगों से असंक्रमणीय पट्टों को खरीद कर उन्हें संक्रमणीय पट्टा में बदलकर बेच देते थे और मोटा लाभ कमाते थे. इसी गिरोह की मदद तत्कालीन दादरी तहसील में लेखपाल शीतला प्रसाद करता था. इस गिरोह पर शिकंजा कसने के लिए थाना दादरी में गैंगस्टर एक्ट में मामला दर्ज किया गया. उसी मामले में लेखपाल आरोपी शीतला प्रसाद फरार चल रहा था, जिसको बुधवार को दादरी पुलिस ने जेवर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
ये भी पढ़ेंः नोएडा: जेल से छूटकर आए पति ने किया पत्नी की हत्या का प्रयास, FIR दर्ज