नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में थाना बीटा दो की पुलिस ने चेकिंग के दौरान जगत फार्म मार्केट के पास से एक अफ्रीकी विदेशी मूल के नागरिक को गिरफ्तार किया है. उसके पास भारत में रहने का कोई भी वैध दस्तावेज बरामद नहीं हुआ. पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है.
दरअसल, ग्रेटर नोएडा के बीटा दो थाना क्षेत्र और सूरजपुर थाना क्षेत्र में बीते दिनों पुलिस ने दो अवैध ड्रग्स की फैक्ट्रियां पकड़ी गई थी. इन दोनों फैक्ट्रियों से पुलिस ने कई अफ्रीकी मूल के विदेशी नागरिकों को भी गिरफ्तार किया था, जो ये दोनों अवैध फैक्ट्रियां चलाई जा रही थी. विदेशी नागरिक यहां से ड्रग्स बनाकर विदेश में सप्लाई करते थे. पुलिस ने दोनों फैक्ट्रियों का भंडाफोड़ करते हुए साढ़े तीन सौ करोड़ रुपए की अवैध ड्रग्स भी बरामद की थी.
शुक्रवार को थाना बीटा दो की पुलिस, जगत फार्म मार्केट में चेकिंग कर रही थी. तभी पुलिस को एक अफ्रीकी विदेशी मूल का नागरिक दीजोऊ मुरिस (DIEZOU MURICE) दिखाई दिया. वर्तमान में वह मानवी इन्क्लेव, दिल्ली में रह रहा था. पुलिस ने जब उससे भारत में रहने के वैध दस्तावेज मांगे तो उसके पास से कोई वैध दस्तावेज बरामद नहीं हुआ. इसके बाद पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़ें-कंझावला पुलिस ने कुछ ही घंटों में लूट की वारदात का खुलासा किया, दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा में पुलिस कमिश्नरेट गौतम बुद्ध नगर और एलआईयू द्वारा रह रहे विदेशी नागरिकों के खिलाफ एक अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें ऐसे विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार का डिपोर्ट किया गया, जिनके पास भारत में रहने का कोई भी वैध दस्तावेज नहीं है.
यह भी पढ़ें-घरों से कीमती सामान चुराने वाला दो शातिर चोर को दिल्ली पुलिस ने दबोचा, चोरी का सामान बरामद