ETV Bharat / state

नोएडा में डॉक्टर ने नशीला पदार्थ देकर महिला के साथ कई दिनों तक किया दुष्कर्म, पुलिस ने किया गिरफ्तार - नोएडा क्राइम न्यूज

नोएडा में पुलिस ने एक डॉक्टर को गिरफ्तार किया है, जिसने महिला को नशीला पदार्थ देकर कई दिनों तक दुष्कर्म किया. फिलहाल उसे 14 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है.

Police arrested accused of raping woman
Police arrested accused of raping woman
author img

By

Published : Jun 13, 2023, 10:29 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के बरौला गांव में रहने वाले एक डॉक्टर का महिला से फेसबुक पर दोस्ती कर उसे नशीला पदार्थ देकर उसके साथ कई दिनों तक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. इतना ही नहीं, जब महिला ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उसकी अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी. मामले में शिकायत के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया है.

थानाध्यक्ष संदीप चौधरी ने बताया कि एक महिला ने थाने में मंगलवार रात रिपोर्ट दर्ज कराई कि बरौला गांव में हॉस्पिटल चलाने वाले डॉक्टर हरिओम से उसकी फेसबुक के माध्यम से दोस्ती हुई थी. डॉक्टर ने उसे अपने जाल में फंसाकर उसे नोएडा बुलाया और नींद की गोलियां खिलाकर उसके साथ कई दिनों तक बलात्कार किया.

उन्होंने बताया कि पीड़िता को जब अपने साथ हुए बलात्कार की जानकारी हुई तो उसने विरोध जताया. लेकिन डॉक्टर ने उसके साथ मारपीट की और धमकी देते हुए कहा कि अगर तुमने यह बात किसी को बताई तो तुम्हारी अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दूंगा. पीड़िता के अनुसार, डॉक्टर की बेटी और पत्नी के साथ बेटी के दोस्त ने भी उसके साथ मारपीट कर धमकी दी. वहीं डॉक्टर द्वारा दोबारा बुलाए जाने पर महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराई.

यह भी पढ़ें-दो बच्चों के साथ कुकर्म कर बनाया वीडियो, तीन किशोरों को पुलिस ने पकड़ा

इस बारे में थानाध्यक्ष संदीप चौधरी ने बताया कि पीड़िता द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की गई थी. इसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया. मुकदमे के आधार पर आरोपी को न्यायालय भेजा गया, जहां से उसे न्यायालय द्वारा 14 दिन की रिमांड पर जेल भेज दिया गया.

यह भी पढ़ें-Ghaziabad Conversion Case: पाकिस्तान के ईमेल आईडी और यूट्यूब चैनल की बात स्वीकारी, बद्दो 14 दिन की न्यायिक हिरासत में

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के बरौला गांव में रहने वाले एक डॉक्टर का महिला से फेसबुक पर दोस्ती कर उसे नशीला पदार्थ देकर उसके साथ कई दिनों तक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. इतना ही नहीं, जब महिला ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उसकी अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी. मामले में शिकायत के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया है.

थानाध्यक्ष संदीप चौधरी ने बताया कि एक महिला ने थाने में मंगलवार रात रिपोर्ट दर्ज कराई कि बरौला गांव में हॉस्पिटल चलाने वाले डॉक्टर हरिओम से उसकी फेसबुक के माध्यम से दोस्ती हुई थी. डॉक्टर ने उसे अपने जाल में फंसाकर उसे नोएडा बुलाया और नींद की गोलियां खिलाकर उसके साथ कई दिनों तक बलात्कार किया.

उन्होंने बताया कि पीड़िता को जब अपने साथ हुए बलात्कार की जानकारी हुई तो उसने विरोध जताया. लेकिन डॉक्टर ने उसके साथ मारपीट की और धमकी देते हुए कहा कि अगर तुमने यह बात किसी को बताई तो तुम्हारी अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दूंगा. पीड़िता के अनुसार, डॉक्टर की बेटी और पत्नी के साथ बेटी के दोस्त ने भी उसके साथ मारपीट कर धमकी दी. वहीं डॉक्टर द्वारा दोबारा बुलाए जाने पर महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराई.

यह भी पढ़ें-दो बच्चों के साथ कुकर्म कर बनाया वीडियो, तीन किशोरों को पुलिस ने पकड़ा

इस बारे में थानाध्यक्ष संदीप चौधरी ने बताया कि पीड़िता द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की गई थी. इसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया. मुकदमे के आधार पर आरोपी को न्यायालय भेजा गया, जहां से उसे न्यायालय द्वारा 14 दिन की रिमांड पर जेल भेज दिया गया.

यह भी पढ़ें-Ghaziabad Conversion Case: पाकिस्तान के ईमेल आईडी और यूट्यूब चैनल की बात स्वीकारी, बद्दो 14 दिन की न्यायिक हिरासत में

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.