ETV Bharat / state

एंटी नारकोटिक्स सेल ने दो स्नैचर को दबोचा, 6 मोबाइल फोन बरामद

दिल्ली की एंटी नारकोटिक्स सेल ने ऐसे दो स्नैचरों को गिरफ्तार किया है, जो बसों और बाजार में पिक पॉकेटिंग की वारदात को अंजाम देते थे. आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ ही पुलिस ने छह मामलों को सुलझाने का दावा किया है. इसके अलावा पुलिस ने एटीएम तोड़कर लूटपाट करने की कोशिश में एक बदमाश को भी दबोचा है.

delhi crime
दिल्ली अपराध समाचार
author img

By

Published : Mar 19, 2023, 12:31 PM IST

नई दिल्ली: साउथ वेस्ट दिल्ली के एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने बसों में पिक पॉकेटिंग और बाजारों में स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले दो शातिर स्नैचर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 6 चोरी के मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. साथ ही एंटी नारकोटिक्स ने चोरी के 6 मामलों का खुलासा होने का दावा किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान महेश और आकाश के रूप में हुई है. दोनों अलग-अलग राज्यों के रहने वाले हैं.

साउथ वेस्ट दिल्ली के एडिशनल डीसीपी राजीव कुमार ने बताया कि साउथ वेस्ट दिल्ली के अधिकार क्षेत्र में बढ़ते अपराध और संवेदनशील क्षेत्रों में आपराधिक मामलों पर अंकुश लगाने के लिए एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम लगातार कार्य कर रही हैं. इसी बीच एक सूचना मिली और सूचना के आधार पर एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने मोती बाग फ्लाईओवर के पास एक जाल बिछाया और दोनों आरोपियों को दबोच लिया.

आरोपियों के कब्जे से बरामद मोबाइल फोन के बारे में उनसे पूछा गया तो वो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए. जांच करने पर मोबाइल चोरी का पाया गया. इसके बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि बसों और बाजार जैसे क्षेत्र में पिक पॉकेटिंग की वारदात को अंजाम देते थे.

एटीएम तोड़कर लूटपाट की कोशिश

आनंद विहार में पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम को तोड़कर लूटपाट की कोशिश करने में शामिल एक बदमाश को आनंद विहार पुलिस ने गिरफ्तार किया है. शाहदरा जिला डीसीपी रोहित मीना ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान दिल्ली से सटे साहिबाबाद निवासी गजेंद्र सिंह राणा के तौर पर हुई है. 26 फरवरी को आनंद विहार के डी ब्लॉक स्थित एक एटीएम तोड़ने और लूटपाट की कोशिश का मामला सामने आया था. मामले को सुलझाने के लिए आनंद विहार के एसएचओ हरकेश गाबा की देखरेख में एक टीम गठित की गई. सीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान की गई. जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें : मंगोलपुरी फ्लाईओवर पर एक व्यक्ति ने महिला की पिटाई कर जबरन कार में बैठाया, वायरल हुआ वीडियो

नई दिल्ली: साउथ वेस्ट दिल्ली के एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने बसों में पिक पॉकेटिंग और बाजारों में स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले दो शातिर स्नैचर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 6 चोरी के मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. साथ ही एंटी नारकोटिक्स ने चोरी के 6 मामलों का खुलासा होने का दावा किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान महेश और आकाश के रूप में हुई है. दोनों अलग-अलग राज्यों के रहने वाले हैं.

साउथ वेस्ट दिल्ली के एडिशनल डीसीपी राजीव कुमार ने बताया कि साउथ वेस्ट दिल्ली के अधिकार क्षेत्र में बढ़ते अपराध और संवेदनशील क्षेत्रों में आपराधिक मामलों पर अंकुश लगाने के लिए एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम लगातार कार्य कर रही हैं. इसी बीच एक सूचना मिली और सूचना के आधार पर एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने मोती बाग फ्लाईओवर के पास एक जाल बिछाया और दोनों आरोपियों को दबोच लिया.

आरोपियों के कब्जे से बरामद मोबाइल फोन के बारे में उनसे पूछा गया तो वो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए. जांच करने पर मोबाइल चोरी का पाया गया. इसके बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि बसों और बाजार जैसे क्षेत्र में पिक पॉकेटिंग की वारदात को अंजाम देते थे.

एटीएम तोड़कर लूटपाट की कोशिश

आनंद विहार में पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम को तोड़कर लूटपाट की कोशिश करने में शामिल एक बदमाश को आनंद विहार पुलिस ने गिरफ्तार किया है. शाहदरा जिला डीसीपी रोहित मीना ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान दिल्ली से सटे साहिबाबाद निवासी गजेंद्र सिंह राणा के तौर पर हुई है. 26 फरवरी को आनंद विहार के डी ब्लॉक स्थित एक एटीएम तोड़ने और लूटपाट की कोशिश का मामला सामने आया था. मामले को सुलझाने के लिए आनंद विहार के एसएचओ हरकेश गाबा की देखरेख में एक टीम गठित की गई. सीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान की गई. जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें : मंगोलपुरी फ्लाईओवर पर एक व्यक्ति ने महिला की पिटाई कर जबरन कार में बैठाया, वायरल हुआ वीडियो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.