नई दिल्ली: गला दबाकर लूटपाट करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने पकड़ लिया. गिरफ्तार आरोपी में एक नाबलिग है. दोनों बदमाशों को शाहदरा जिला की गांधीनगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपी के पास से मोबाइल बरामद हुआ है. पुलिस ने एक आरोपी को दिल्ली से सटे गाजियाबाद और दूसरे को गांधीनगर इलाके में छापेमारी कर गिरफ्तार किया.
क्या था मामला: डीसीपी ने बताया कि शुक्रवार को गांधीनगर के अजीत नगर इलाके में अरमान नाम के युवक का गर्दन दबा कर 2 बदमाशों ने मोबाइल लूट लिया था. मामले की शिकायत के बाद जांच शुरू की गई. शाहदरा जिला के डीसीपी रोहित मीना ने शनिवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान राहुल के तौर पर हुई है .जबकि उसका साथी नाबालिग है. जांच के दौरान इलाके में लगे सीसीटीवी को खंगाला गया और दो आरोपियों को अपराध करते हुए देखा गया. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 1 आरोपी नाबालिग है और दूसरे की पहचान राहुल के रूप में हुई है. राहुल गांधी नगर थाने का घोषित अपराधी भी है .गांधीनगर इलाके में छापेमारी कर नाबालिक आरोपी को पकड़ लिया गया .
ये भी पढ़ें: चोरी छुपे स्क्रैपिंग यार्ड बनाकर कबाड़ की गाड़ियों को काटने के मामले का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार
आगे की जांच में जुटी पुलिस: आरोपी राहुल को दिल्ली से सटे गाजियाबाद स्थित ठिकाने पर छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया गया. उसकी निशानदेही पर अर्जुन नाम के व्यक्ति से मोबाइल बरामद किया गया जिसे उसने मोबाइल बेचा था. इसके साथ ही उसके सहयोगी नाबालिक को भी पकड़ लिया गया. डीसीपी ने बताया कि राहुल एक कुख्यात स्नैचर है, करीब 2 महीने पहले ही वो गांधी नगर जेल से छूटा था. रिहा होने के बाद वह अपने परिवार के साथ पप्पू कॉलोनी, साहिबाबाद, गाजियाबाद में रह रहा था. वह बेरोजगार है और अपने खर्चों को पूरा करने के उसने फिर से अपराध करना शुरू कर दिया. वह पहले से सीलमपुर और गांधी नगर इलाके में लूट और स्नैचिंग के 10 आपराधिक मामलों में संलिप्त पाया गया है.
ये भी पढ़ें: Delhi Crime: साउथ डिस्ट्रिक्ट की एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड टीम ने किया ऑटो लिफ्टर गैंग का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार