नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद पुलिस ने 19 वर्षीय युवक की हत्या मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों पर आरोप है कि उसने होटल में युवक के साथ बैठकर खाना खाया और जमकर शराब पी. जब बिल आया तो उसको लेकर आपस में ही कहासुनी हो गई. इस दौरान जमकर चाकूबाजी हुई. तब एक चाकू 19 वर्षीय युवक को लग गया और उसकी मौत हो गई. युवक इन्हीं लोगों का परिचित था.
दरअसल, आपने कई बार देखा होगा कि होटल में खाना खाने के बाद कोई दोस्त या परिवार आपस में एक दूसरे पर बिल देने की जिम्मेदारी डालने लगते हैं. लेकिन अंत में कोई ना कोई समाधान निकल जाता है, और टेबल पर खाना खा रहे लोगों में से कोई बिल पे कर देता है. मगर गाजियाबाद में ऐसा नहीं हुआ, जब बिल पे करने की बारी आई तो चाकू बाजी शुरू हो गई. जिसमें बारासत नाम के युवक की मौत हो गई. शुक्रवार शाम पुलिस ने आशु मोहम्मद और शहजाद नाम के दो युवकों को इस हत्या के मामले में गिरफ्तार किया. यह मामला गुरुवार रात का है.
बता दें, बारासत अपने परिचित आशु, शहजाद और एक अन्य दोस्त के साथ मुरादनगर के होटल में खाना खाने के लिए गया था. खाना खाने के दौरान सभी ने मिलकर शराब पी. जब होटल का बिल आया तो यह एक दूसरे को बिल पे करने के लिए कहने लगे. देखते ही देखते विवाद बढ़ गया.
फिलहाल, पुलिस यह जांच कर रही है कि बारासत से आरोपियों की पुरानी जान पहचान थी या होटल में ही उनकी जान पहचान हुई. मामले में सीसीटीवी भी चेक किए गए हैं. पुलिस का कहना है कि बारासत की हत्या मामले में अगर कोई और आरोपी भी होगा तो उसकी गिरफ्तारी की जाएगी. बता दें, गाजियाबाद में बुधवार को एक ऐसा ही मामला सामने आया था, जिसमें एक होटल के वेटर की इसलिए हत्या कर दी गई थी. क्योंकि गलती से जूठी प्लेट मेहमान से टच हो गया था.