नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने दिलशाद गार्डन स्थित स्वामी दयानंद अस्पताल में प्लाज्मा बैंक की शुरुआत की है. इसकी शुरुआत अस्पताल के ब्लड बैंक विभाग द्वारा गुरु तेग बहादुर अस्पताल के सहयोग से की गई है. पूर्वी दिल्ली के महापौर निर्मल जैन ने बताया कि कोविड-19 महामारी की इस लहर में लोगों का जीवन बचाने के लिए बड़ी मात्रा में प्लाज्मा की जरूरत पड़ रही है और प्लाज्मा की मांग लगातार बढ़ रही है.
ये भी पढ़ें- लॉकडाउन ही थाम सकता है मौत का सिलसिला
जमा किए जा रहे आकड़े
मेयर निर्मल जैन ने कहा कि 18 से 60 वर्ष की आयु वर्ग के वे लोग प्लाज्मा दान कर सकते हैं. जिन्हें कोरोना से रिकवर हुए 14 दिन हो चुके हैं. पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने अपने उन कर्मचारियों के आंकड़े भी इकट्ठा कर लिए हैं, जो कोविड-19 से रिकवर हुए हैं और प्लाज्मा दान करने के योग्य हैं. निगम द्वारा ऐसे कर्मचारियों से प्लाज्मा दान करने की अपील की जा रही है ताकि दूसरे संक्रमित लोगों को जीवन बचाया जा सके.
दान देने के लिए यहां करें संपर्क
मेयर ने योग्य लोगों से भी अपील है कि वे दूसरा का जीवन बचाने के लिए प्लाज्मा दान करें और मानवता की मिसाल पेश करें. प्लाज्मा दान करने से संबंधित जानकारी के लिए 011-22581036 पर संपर्क किया जा सकता है.