नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले से शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए बीइंग हार्ट फाउंडेशन ने पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार इलाके के यमुना खादर में शहीदों के नाम पौधे लगाए. साथ ही फाउंडेशन की तरफ से ब्लड कैंप का भी आयोजन किया गया. इस मौके पर फिल्मी एक्टर रॉकी महाजन मौजूद रहे.
फाउंडेशन के संस्थापक अकाश कुमार ने कहा कि हम उन शहीदों को तो नहीं बचा सके लेकिन उनके नाम का एक-एक पौधा लगाकर, उस पौधे की देखभाल करेंगे, यही शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी. अकाश ने बताया कि यह कार्यक्रम दिल्ली के अलावा पंजाब और जम्मू-कश्मीर में किया गया है. जहां पौधरोपण के साथ ब्लड डोनेशन कैंप भी लगाया गया है. यह ब्लड घायल सीआरपीएफ जवानों और जरूरतमंदों को दिया जाएगा.
ये भी है खबर- पूरे भारत में शहीद किसान यात्रा निकालेंगे किसान संगठन
शहीदों पर गर्व
एक्टर रॉकी महाजन ने कहा कि हम सभी देशवासियों को उन शहीदों पर गर्व होना चाहिए, जो देश की रक्षा के लिए अपने प्राण त्याग देते हैं. सभी देशवासियों को अपने अपने घरों में भी उनके नाम का एक पौधा लगाना चाहिए ताकि हम उन पौधों को सीच कर उसे बड़ा करें.