नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद नगर निगम सीमा अंतर्गत आवारा और पालतू कुत्तों के पंजीकरण एवं बधियाकरण की कार्रवाई लगातार जारी है. उप मुख्य पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी डॉ. अनुज कुमार सिंह के मुताबिक गाजियाबाद नगर निगम सीमा अंतर्गत शिकायत प्राप्त होने पर तथा रोस्टर के अनुसार कुत्तों का बधियाकरण कराया जा रहा है. वर्तमान में रोस्टर के अनुसार शिप्रा सृष्टि वसुंधरा जोन, रिवर हाइट सिटी जोन, मोहन नगर जोन राजीव कॉलोनी, कवि नगर आई ब्लॉक कवि नगर जोन, क्रॉसिंग रिपब्लिक, विजय नगर जोन के अंतर्गत लगातार निगम की कार्रवाई तेजी से चल रही है.
इसे भी पढ़ें: युवक पर जानलेवा हमला कर एक महीने से चल रहा था फरार, क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार
नगर निगम की दी गई जानाकारी के मुताबिक़ नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड़ गाजियाबाद नगर निगम सीमा अंतर्गत शहर निवासियों से अपील कर रहे है कि सोसाइटी के निवासी पालतू कुत्तों के पंजीकरण की सूचना आरडब्लूए के कार्यालय में अवश्य उपलब्ध कराएं. ता कि निगम द्वारा की जा रही कार्यवाही में नियम अनुसार कार्यवाही कराई जा सके. इसके अलावा कुत्तों के मालिकों से भी यह अपील की गई है कि बिना बैग के खुले में शौच ना कराएं. यदि इस प्रकार की सूचना प्राप्त होती है तो नियम अनुसार कार्यवाही कराई जाएगी. विशेष रूप से गाजियाबाद नगर निगम ने यह भी स्पष्ट करते हुए अपील की है कि सोसायटी तथा कालोनियों में आवारा कुत्तों के फीडिंग हेतु जगह चिन्हित की जाएगी. जिसमें फीडर आरडब्लूए तथा एडब्ल्यूबीआई जगह का चयन आपसी समन्वय से करेंगे.
इसे भी पढ़ें: गाजियाबाद में 6 साल की बच्ची की बेरहमी से हत्या, जांच में जुटी पुलिस