नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में रविवार देर रात नशे में धुत पिकअप गाड़ी चालक ने पुलिस की गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी. घटना में तीन पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि इलाज के दौरान एक सब इंसपेक्टर की मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी पिकअप चालक को हिरासत में ले लिया है.
दरअसल नोएडा के थाना फेज वन थाने पर तैनात सब इंस्पेक्टर रामकिशोर शर्मा ड्राइवर और एक कॉन्स्टेबल के साथ थाने की एक गाड़ी में गश्त पर निकले थे. इस दौरान सेक्टर 2 के पास तेज गति से आ रहे एक पिकअप वाहन ने पुलिस की गाड़ी में जोरदार टक्कर मार दी. इसके चलते पुलिस की गाड़ी में सवार तीनों पुलिसकर्मी घायल हो गए.
यह भी पढ़ें-दिल्ली के मायापुरी में ट्रैफिक पुलिसकर्मी की गाड़ी की टक्कर से रिक्शा चालक की मौत
इसके बाद तीनों को सेक्टर 27 स्थित कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान सब इंस्पेक्टर रामकिशोर शर्मा की सोमवार की सुबह मौत हो गई. सब इंस्पेक्टर की मौत के बाद पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई. आरोपी की पिकअप गाड़ी को भी कब्जे में ले लिया गया है. पुलिस का कहना है कि घटना को चालक ने अत्यधिक शराब में अंजाम दिया. अन्य घायल पुलिसकर्मी की हालत खतरे के बाहर हैं. घटना के संबंध में मृतक सब इंस्पेक्टर के परिवार वालों को जानकारी दे दी गई है और फिलहाल मामले में आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें-दिल्ली में कोहरे का कहर: स्कूल बस और कार में हुई भीषण टक्कर, चालक घायल