ETV Bharat / state

हाईवे पर पुलिस की वर्दी में अवैध वसूली करने वाला व्यक्ति हिरासत में, कहा 'स्पेशल 26' देखकर आया था आइडिया - National Highway 58

नेशनल हाईवे 58 पर पुलिस की वर्दी में लोगों से अवैध वसूली करने वाले व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में लिया है. महेंद्र नामक व्यक्ति के कारण आरोपी पुलिस की पकड़ में आया. person involved in extortion in police uniform,

person involved in extortion in police uniform
person involved in extortion in police uniform
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 19, 2023, 10:12 AM IST

एसीपी ज्ञान प्रकाश राय

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से मेरठ को कनेक्ट करने वाले नेशनल हाईवे 58 पर पुलिस की वर्दी में अवैध वसूली करने वाले व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में लिया है. अब पुलिस इसके गैंग के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी जुटा रही है. पूछताछ में आरोपी ने चौंकाने वाला खुलासा किया.

मामला गाजियाबाद के मोदीनगर का है, जहां पर हाईवे के पास गंगनहर रोड पर पुलिस को सूचना मिली की एक व्यक्ति वाहनों को रोककर उनसे अवैध वसूली करता है. वह कागज पूरे न होने एवं ओवरस्पीडिंग को लेकर लोगों का चालान करने के नाम पर अवैध वसूली करता था. साथ ही वह व्यक्तियों को गाड़ी सीज करने का डर भी दिखाता था, जिससे उसे मनमानी रकम मिले. लोग उसे पुलिसकर्मी समझकर उसकी शिकायत भी नहीं करते थे.

पुलिस को शक है की आरोपी के गैंग में अन्य सदस्य भी हो सकते हैं, जिनके बारे में पुलिस पता लगाने में जुटी है. आरोपी ने बताया की वह स्पेशल 26 मूवी देखने के बाद यह काम करने लगा. उसे लगा था की फिल्म की तरह असल में भी लोग इसके झांसे में फंस जाएंगे. एसीपी ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि शनिवार को महेंद्र नामक व्यक्ति गाड़ी से गंगनहर के रास्ते दिल्ली की ओर जा रहे थे. रास्ते में उन्हें इंसपेक्टर की वर्दी में एक व्यक्ति मिला, जो उससे रुपये मांगने लगा.

यह भी पढ़ें- नोएडा में एसटीएफ ने अंतर्राष्ट्रीय फर्जी कॉल सेंटर का किया भंडाफोड़, 24 आरोपी गिरफ्तार

इसपर महेंद्र उसे गाड़ी सहित सौंदा चौकी ले गया और पुलिस कर्मियों को उसके संदिग्ध होने के बारे में बताया. यह देखकर व्यक्ति मौके से भागने के प्रयास करने लगा, जिसपर पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया. पूछताछ करने पर उसने अपना नाम शिवकुमार निवासी किठौर, मेरठ बताया. प्राप्त तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है और अभियुक्त को हिरासत में लेकर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें- दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल पर किया था जानलेवा हमला, क्राईम ब्रांच ने पानीपत से दबोचा

एसीपी ज्ञान प्रकाश राय

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से मेरठ को कनेक्ट करने वाले नेशनल हाईवे 58 पर पुलिस की वर्दी में अवैध वसूली करने वाले व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में लिया है. अब पुलिस इसके गैंग के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी जुटा रही है. पूछताछ में आरोपी ने चौंकाने वाला खुलासा किया.

मामला गाजियाबाद के मोदीनगर का है, जहां पर हाईवे के पास गंगनहर रोड पर पुलिस को सूचना मिली की एक व्यक्ति वाहनों को रोककर उनसे अवैध वसूली करता है. वह कागज पूरे न होने एवं ओवरस्पीडिंग को लेकर लोगों का चालान करने के नाम पर अवैध वसूली करता था. साथ ही वह व्यक्तियों को गाड़ी सीज करने का डर भी दिखाता था, जिससे उसे मनमानी रकम मिले. लोग उसे पुलिसकर्मी समझकर उसकी शिकायत भी नहीं करते थे.

पुलिस को शक है की आरोपी के गैंग में अन्य सदस्य भी हो सकते हैं, जिनके बारे में पुलिस पता लगाने में जुटी है. आरोपी ने बताया की वह स्पेशल 26 मूवी देखने के बाद यह काम करने लगा. उसे लगा था की फिल्म की तरह असल में भी लोग इसके झांसे में फंस जाएंगे. एसीपी ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि शनिवार को महेंद्र नामक व्यक्ति गाड़ी से गंगनहर के रास्ते दिल्ली की ओर जा रहे थे. रास्ते में उन्हें इंसपेक्टर की वर्दी में एक व्यक्ति मिला, जो उससे रुपये मांगने लगा.

यह भी पढ़ें- नोएडा में एसटीएफ ने अंतर्राष्ट्रीय फर्जी कॉल सेंटर का किया भंडाफोड़, 24 आरोपी गिरफ्तार

इसपर महेंद्र उसे गाड़ी सहित सौंदा चौकी ले गया और पुलिस कर्मियों को उसके संदिग्ध होने के बारे में बताया. यह देखकर व्यक्ति मौके से भागने के प्रयास करने लगा, जिसपर पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया. पूछताछ करने पर उसने अपना नाम शिवकुमार निवासी किठौर, मेरठ बताया. प्राप्त तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है और अभियुक्त को हिरासत में लेकर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें- दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल पर किया था जानलेवा हमला, क्राईम ब्रांच ने पानीपत से दबोचा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.