नई दिल्लीः कोरोना संक्रमण के लागातर बढ़ते मामले को देखते हुए दिल्ली सरकार ने 20 अलग अलग इलाके को हॉटस्पॉट घोषित कर उन्हें पुरी तरह सील कर दिया. इन इलाके में कोई ना तो अंदर जा सकता है और ना ही कोई बाहर आ सकता है.
इसी को देखते हुए पूर्वी दिल्ली के गीता कॉलोनी में सफेदा और नर्सरी झुग्गी-बस्ती के लोगों ने अपने स्तर से खुद के बस्ती को सील कर दिया. बस्ती से निकलने वाली सभी रास्ते पर बेरिकेडिंग कर आवाजाही रोक दी गई है.
इसके साथ ही बस्ती में जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है. लाउडस्पीकर से लोगों को लॉकडाउन का पालन करने की अपील की जा रही है और बस्ती से बाहर नहीं निकलने की लोगों से गुजारिश की जा रही है.