नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर ने मयूर विहार फेस वन में 'गौतम कनेक्ट' कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में RWA (Resident Welfare Association) के पदाधिकारियों ने क्षेत्र की समस्याओं को गौतम गंभीर के सामने रखा. सांसद ने लोगों की समस्याओं को सुना और उसके समाधान का आश्वासन दिया.
जनसंवाद कार्यक्रम में आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों की तरफ से कानून व्यवस्था, पार्कों की देखभाल, अतिक्रमण, डार्क स्पॉट, जल भराव, पेड़ों की छटाई, लाइब्रेरी, बाउंड्री वॉल और पानी से संबंधित समस्याओं को गौतम गंभीर के सामने रखा. लोगों की समस्याओं को सुनने के बाद गौतम गंभीर ने कहा कि वह आरोप-प्रत्यारोप के लिए नहीं आए हैं उनका मकसद लोगों की समस्याओं को सुनकर उसका समाधान करना है.
ये भी पढ़ें: नॉर्थ एमसीडी फ्री-होल्ड पर बेचेगी निगम की जमीन, जानें क्या है पूरा मामला
वहीं गौतम गंभीर ने कहा कि एक प्रतिनिधि का यही काम होता है कि वो लोगों की समस्याओं को सुनें और उसका समाधान करें. बहुत सारी समस्याएं हैं जो PWD, दिल्ली जल बोर्ड से संबंधित हैं लेकिन सवाल ये नहीं है कि वो किस एजेंसी के अंतर्गत आता है. उन्होंने कहा कि जनता का सवाल है और हमारा फर्ज बनता है कि हम उन समस्याओं का समाधान निकालें और उन्हे बेहतर जिंदगी दें. और यही हमारा लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि लोगों ने कई सारी समस्याओं से अवगत कराया है, संबंधित अधिकारियों से बात कर सभी समस्याओं के समाधान के प्रयास किया जाएगा.