नई दिल्ली: दिवाली का त्योहार अपनों के बीच मनाने के लिए लोग अपनी जान की बाजी लगाने से भी पीछे नहीं हट रहे हैं. आनंद विहार बस अड्डे से अपने गंतव्य तक जाने के लिए लोग बसों की छतों पर बैठकर सफर करने को मजबूर (People forced to travel on roofs of buses) हैं. बसों की कमी और सस्ते किराए को देखते हुए लोग बसों के छतों पर बैठने से भी परहेज नहीं कर रहे हैं. छतों पर सफर करना यात्रियों के लिए खतरनाक भी साबित हो सकता है. इसको रोकने के लिए ना तो ट्रांसपोर्ट विभाग का ही कोई अधिकारी संज्ञान ले रहा हैं और ना ही पुलिस प्रशासन को ही इसकी चिंता है. लोगों की भीड़ का बस संचालक भी खूब फायदा उठा रहे हैं और मनमाने किराए पर लोगों को बसों में सफर करा रहे हैं.
ये भी पढ़ें : दिल्ली में दिवाली : त्यौहार के मौके पर सैनिक एनक्लेव में भरा है कीचड़ और गंदा पानी
आनंद विहार बस अड्डे (Anand Vihar Bus Stand ) पहुंचे यात्रियों ने बताया कि दिवाली पर प्रशासन की तरफ से पर्याप्त संख्या में बसों का इंतजाम नहीं किया गया है जिसकी वजह से उन्हें अपने घर जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. आनंद विहार बस अड्डे पर भारी तादाद में यात्री पहुंच रहे हैं, लेकिन बस की भारी कमी है. जिसका फायदा उठाते हुए बस संचालक मनमाना किराया वसूल रहे हैं. बसों में यात्रियों को भेड़ बकरियों की तरह ठूंसा जा रहा है. लोग छत पर बैठकर सफर करने को मजबूर हैं.
यात्रियों ने बताया कि सीट पर बैठने वाले लोगों से मनमाना किराया वसूला जा रहा है. जबकि, छात्रों पर बैठने का किराया आधा है. ऐसे में जिन्हें सीट नहीं मिल रही वे बस की छतों पर बैठकर जाने को मजबूर हैं. यात्रियों ने कहा कि इसे रोकने वाला कोई नहीं है. पुलिस प्रशासन भी आंखों पर पट्टी डाले हुआ है. बता दें, देशभर में सोमवार को दिवाली मनाई जाएगी. इसके मद्देनजर अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए भारी संख्या में लोग आनंद विहार बस अड्डे पर पहुंच रहे हैं. इनमें ज्यादातर संख्या दिल्ली से सटे यूपी के जिलों मसलन गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, आगरा, मुजफ्फरनगर और उत्तराखंड जाने वाले लोगों की है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप