नई दिल्ली :विश्व स्वास्थ्य संगठन के कार्यालय( WHO )में एमटीएस की नौकरी दिलाने के नाम पर 07 लोगों से 14,80,100/- रुपये की चीटिंग में शामिल आरोपी को ज्योति नगर थाना पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया हैं.
उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी डॉ. जॉय टीर्की ने बताया कि ज्योति नगर थाना में कुछ लोगों ने चीटिंग की शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायतकर्ता दीपक कुमार, पवन कुमार, प्रदीप, राजीव, रोहित, सुनील और मनीष ने आरोप लगाया कि वे एक पार्क में एक व्यक्ति के संपर्क में आए, जिसने खुद को 'विश्व स्वास्थ्य संगठन' के एक हेड ऑफिस में काम करने वाले डॉक्टर के रूप में पेश किया. उन्होंने संगठन के क्षेत्रीय कार्यालय में नौकरियों की पेशकश करके उन्हें प्रभावित किया, उन्होंने अच्छा वेतन और अन्य भत्तों की पेशकश की.
डब्ल्यूएचओ का अपना पहचान पत्र दिखा बनाया बेवकूफ : उन्होंने डब्ल्यूएचओ का अपना पहचान पत्र भी दिखाया और आश्वासन दिया कि उन सभी को मेल के माध्यम से ऑफर-लेटर के माध्यम से नौकरी मिल जाएगी. इस तरह से उन्होंने सभी से यूपीआई के माध्यम से पांच किस्तों में 14,30,100 रुपये हस्तांतरित किए और 50,000 रुपये नकद भी दिए .कुछ दिनों के बाद, उसने ई-मेल के माध्यम से प्रस्ताव पत्र भेजे और जब उन्होंने संगठन के साथ क्रॉस चेक किया, तो वो नकली पाए गए और उनके कार्यालय द्वारा ऐसी कोई नौकरी की पेशकश नहीं की गई थी. इसके बाद इन युवाओं को एहसास हुआ कि उन्हें नौकरी दिलाने के नाम पर उस व्यक्ति द्वारा धोखा दिया गया था. जब उन्होंने उससे फिर से संपर्क किया. तो उसने उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी.
एसीपी/गोकलपुरी की देखरेख में एसएचओ रविंदर जोशी, के नेतृत्व में एएसआई संजीव और कांस्टेबल धर्मपाल की टीम का गठन किया गया. टीम ने तकनीकी निगरानी और स्थानीय रूप से तैनात स्रोतों से खुफिया जानकारी एकत्र कर आरोपी की पहचान की और उसे उत्तर पूर्वी दिल्ली के मीत नगर इलाके से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की पहचान विनोद कुमार झा के तौर पर हुई.
लगातार पूछताछ करने पर उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया और खुलासा किया कि उसने गाजियाबाद के एक प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेज से 'बैचलर ऑफ ऑक्यूपेशनल थेरेपी' की पढ़ाई की थी, लेकिन वह ज्यादातर समय बेरोजगार था. बेरोजगारी की वजह से उसने ठगी की योजना बनाई और अपने नाम पर 'विश्व स्वास्थ्य संगठन' का एक नकली आईडी कार्ड की व्यवस्था की. जिसे वह लोगों को बरगलाने के लिए अपने गले में पहनता था. फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है.