नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के शाहदरा जिले के विवेक विहार थाना इलाके में देवी देवताओं पर की गई टिप्पणी से संबंधित पुस्तक का वितरण करने का मामला सामने आया है. आपत्तिजनक धार्मिक पुस्तकें देखकर लोग भड़क गए. इस दौरान गुस्साए लोगों ने गाड़ी को रोककर उसमें तोड़फोड़ की और पुस्तकों को आग के हवाले कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही आनंद विहार थाना और विवेक विहार थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. फायर ब्रिगेड की टीम को मौके पर बुलाया गया. जिसने कुछ ही मिनटों में आग पर काबू पा लिया.
पुस्तकों के अवशेष और गाड़ी जब्त: शाहदरा जिला के डीसीपी रोहित मीणा मामले की गंभीरता को देखते हुए खुद मौके पर पहुंच गए. जांच के लिए क्राइम टीम और एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया. पुस्तकों के अवशेष और गाड़ी को जब्त कर लिया गया है. डीसीपी ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही पूरे मामले का पता चल पाएगा. फिलहाल कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा.
ये भी पढ़ें: गाजियाबाद: प्रधानमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
हरियाणा नंबर की गाड़ी में आपत्तिजनक पुस्तकों का वितरण: मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि हरियाणा नंबर की गाड़ी में कुछ लोग आपत्तिजनक पुस्तकों का वितरण कर रहे थे. बहरहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहें है ताकि बदमाशों की पहचान की जा सके. साथ ही पुलिस इस बात का भी पता लगा रही है कि वह कौन लोग हैं जो पुस्तक का वितरण कर रहे थे? उनका इरादा क्या था? और पुस्तक में क्या आपत्तिजनक बातें लिखी गई है?
ये भी पढ़ें: Unsafe Delhi: प्रगति मैदान टनल में लूट के मामले में पुलिस ने 7 आरोपियों को दबोचा, 3 अभी भी फरार