नई दिल्ली: पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया थाना पुलिस ने आनंद विहार बस अड्डे से कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाश के पास से एक चाकू बरामद हुआ है.
डीसीपी दीपक यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान जावेद के तौर पर हुई है. जावेद बिहार के किशनगंज का रहने वाला है. पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया थाने में तैनात हेड कांस्टेबल अर्जुन को पेट्रोलिंग के दौरान एक कुख्यात बदमाश के आनंद विहार बस अड्डे के मेरठ बस स्टैंड के पास खड़े होने की सूचना मिली.
ये भी पढ़ें:-पुलिस हिरासत में दिशा रवि को मां और वकील से बात करने की मिली अनुमति
सूचना मिलते ही हेड कांस्टेबल अरुण मौके पर पहुंचे और जावेद को पकड़ लिया. जावेद की तलाशी में उसके पास से बटन ऑपरेटेड चाकू बरामद हुआ है. जावेद के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.