नई दिल्ली: कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आग्रह पर आज देश भर में जनता कर्फ्यू लागू है. जनता कर्फ्यू के मद्देनजर रेलवे ने भी 24 घंटे के लिए परिचालन बंद कर दिया है. लेकिन जो गाड़ियां पहले से चल रही थी, वो ट्रेन अपने गंतव्य तक पहुंच रही हैं. आनंद विहार रेल टर्मिनल पर पहुंचने वाली ट्रेन से उतरने वाले यात्रियों को अपने गंतव्य तक जाने में भारी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है.
आनंद विहार रेल टर्मिनल पर पहुंचने वाले यात्रियों ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि वो लोग ट्रेन से तो यहां पहुंच गए हैं, लेकिन जनता कर्फ्यू की वजह से उन्हें आनंद विहार रेल टर्मिनल से अपने घरों तक जाने के लिए सवारी नहीं मिल पा रही है. आनंद विहार रेल टर्मिनल पर टैक्सी की संख्या काफी कम है. ऑटो ना के बराबर चल रही है. मेट्रो बंद है. जिसकी वजह से उन्हें गंतव्य तक जाने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है.
लोगों नहीं मिल रही बसें
लोगों ने बताया कि वो घंटों से सवारी का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन उन्हें सवारी नहीं मिल पा रही हैं. हालांकि दिल्ली सरकार ने दावा किया है कि डीटीसी की 50% बस जनता कर्फ्यू के दिन भी सड़क पर उतरेगी. लेकिन ये बस रेलवे टर्मिनल के अंदर नहीं आने की वजह से लोगों को सुविधा नहीं मिल पा रही है.