ETV Bharat / state

Bageshwar Dham: दिल्ली में आज से सजेगा पंडित धीरेंद्र शास्त्री का दरबार, 8 जुलाई तक होगी हनुमान कथा, तैयारियां पूरी - Dhirendra Krishna Shastri Katha

दिल्ली में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के कथा का आयोजन 6 जुलाई से 8 जुलाई तक होगा. गुरुवार को 21 कुंडलियां यज्ञ का आयोजन किया जाएगा. हनुमान कथा का आयोजन शाम 4 बजे से होगा. इसका समापन देर शाम 8 बजे होगा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 6, 2023, 7:04 AM IST

नई दिल्लीः बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का आज से हनुमान कथा वाचन शुरू होगा. पहले 21 कुंडलियां यज्ञ का आयोजन किया जाएगा. 21 कुंडलियां यज्ञ का शुभारंभ सुबह 8 बजे से आईपी एक्सटेंशन के उत्सव ग्राउंड स्थित कथा स्थल पर होगा, जिसका समापन 3 घंटे बाद तकरीबन 11 बजे होगा. इस यज्ञ में केवल 500 प्रतिभागी शामिल होंगे.

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की हनुमान कथा का शुभारंभ शाम 4 से बजे होगा. तकरीबन 4 घंटे तक हनुमान कथा का वाचन होगा और इसका समापन देर शाम तकरीबन 8 बजे होगा. उम्मीद है कि इस कार्यक्रम में 50 हजार से 70 हजार भक्त मौजूद रहेंगे. एक घंटे के विराम के बाद रात 9 से 11 बजे तक प्रश्नोत्तरी का दौर चलेगा. इस कार्यक्रम में बागेश्वर धाम सरकार और समाज के 10 अन्य प्रमुख व्यक्तियों के साथ एक गोलमेज संवाद भी होगा.

कथा में शामिल होने वाले भक्तों के लिए कथा स्थल पर रहने, सोने खाने-पीने की भी व्यवस्था की गई है. प्रतिदिन तकरीबन 75 से 80 हजार भक्तों के लिए तीन वक्त के भोजन की व्यवस्था की गई है, जिसमें नाश्ता, दोपहर का भोजन और रात का भोजन शामिल है. कथा के लिए भव्य पंडाल बनाए गए हैं. सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है. चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी से नजर रखी जा रही है. दिल्ली पुलिस के अलावा अर्धसैनिक बलों की भी तैनाती की गई है. कार्यक्रम कमेटी की तरफ से सैकड़ों की संख्या में वॉलिंटियर भी लगाए गए हैं.

इन मार्गों पर जानें से बचेंः कार्यक्रम को लेकर दिल्ली पुलिस की तरफ से एडवाइजरी भी जारी की गई है. दिल्ली पुलिस की एडवाइजरी के मुताबिक पंडित श्री धीरेंद्र शास्त्री के हनुमान कथा के मद्देनजर गुरुवार से शनिवार तक आईपी एक्सटेंशन के उत्सव ग्राउंड में कथा की अवधि के दौरान सड़क संख्या 57ए पर हसनपुर टी-प्वाइंट से एनएच 24 तक सीबीएसई भवन के सामने गाजीपुर नाले रोड नंबर 56 के कट और सीबीएसई भवन के पास रोड नंबर 57 वाले कट तक यातायात बाधित रहेगी. वाहन चालकों को सलाह दी जाती है कि वे रोड नंबर 57 पर टेल्को टी-प्वाइंट के माध्यम और एनएच 24 पर गाजीपुर गोल चक्कर में वैकल्पिक मार्गों का पालन करें.

ये भी पढ़ेंः Baba Bageshwar Dham: हनुमान कथा से पहले आईपी एक्सटेंशन से निकाली गई कलश यात्रा

कथास्थल पर पार्किंग की व्यवस्थाः कथा में शामिल होने वाले लोगों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई है. पार्किंग के लिए गाजीपुर फूल मंडी रोड, महिंद्रा शोरूम के ठीक सामने पटपड़गंज औद्योगिक क्षेत्र की खाली जगह, सिंघला स्वीट्स के सामने नरवाना रोड पर ट्रिनिटी स्कूल से सटा खाली स्थान, पूर्वी दिल्ली जिला उपायुक्त कार्यालय के पास की सड़क और नरवाना रोड पर मंडावली मेट्रो स्टेशन की पार्किंग शामिल है.

ये भी पढ़ेंः Bageshwar Baba: दिल्ली में कथा सुनाएंगे पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, इन रूटों पर जाने से बचें

नई दिल्लीः बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का आज से हनुमान कथा वाचन शुरू होगा. पहले 21 कुंडलियां यज्ञ का आयोजन किया जाएगा. 21 कुंडलियां यज्ञ का शुभारंभ सुबह 8 बजे से आईपी एक्सटेंशन के उत्सव ग्राउंड स्थित कथा स्थल पर होगा, जिसका समापन 3 घंटे बाद तकरीबन 11 बजे होगा. इस यज्ञ में केवल 500 प्रतिभागी शामिल होंगे.

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की हनुमान कथा का शुभारंभ शाम 4 से बजे होगा. तकरीबन 4 घंटे तक हनुमान कथा का वाचन होगा और इसका समापन देर शाम तकरीबन 8 बजे होगा. उम्मीद है कि इस कार्यक्रम में 50 हजार से 70 हजार भक्त मौजूद रहेंगे. एक घंटे के विराम के बाद रात 9 से 11 बजे तक प्रश्नोत्तरी का दौर चलेगा. इस कार्यक्रम में बागेश्वर धाम सरकार और समाज के 10 अन्य प्रमुख व्यक्तियों के साथ एक गोलमेज संवाद भी होगा.

कथा में शामिल होने वाले भक्तों के लिए कथा स्थल पर रहने, सोने खाने-पीने की भी व्यवस्था की गई है. प्रतिदिन तकरीबन 75 से 80 हजार भक्तों के लिए तीन वक्त के भोजन की व्यवस्था की गई है, जिसमें नाश्ता, दोपहर का भोजन और रात का भोजन शामिल है. कथा के लिए भव्य पंडाल बनाए गए हैं. सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है. चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी से नजर रखी जा रही है. दिल्ली पुलिस के अलावा अर्धसैनिक बलों की भी तैनाती की गई है. कार्यक्रम कमेटी की तरफ से सैकड़ों की संख्या में वॉलिंटियर भी लगाए गए हैं.

इन मार्गों पर जानें से बचेंः कार्यक्रम को लेकर दिल्ली पुलिस की तरफ से एडवाइजरी भी जारी की गई है. दिल्ली पुलिस की एडवाइजरी के मुताबिक पंडित श्री धीरेंद्र शास्त्री के हनुमान कथा के मद्देनजर गुरुवार से शनिवार तक आईपी एक्सटेंशन के उत्सव ग्राउंड में कथा की अवधि के दौरान सड़क संख्या 57ए पर हसनपुर टी-प्वाइंट से एनएच 24 तक सीबीएसई भवन के सामने गाजीपुर नाले रोड नंबर 56 के कट और सीबीएसई भवन के पास रोड नंबर 57 वाले कट तक यातायात बाधित रहेगी. वाहन चालकों को सलाह दी जाती है कि वे रोड नंबर 57 पर टेल्को टी-प्वाइंट के माध्यम और एनएच 24 पर गाजीपुर गोल चक्कर में वैकल्पिक मार्गों का पालन करें.

ये भी पढ़ेंः Baba Bageshwar Dham: हनुमान कथा से पहले आईपी एक्सटेंशन से निकाली गई कलश यात्रा

कथास्थल पर पार्किंग की व्यवस्थाः कथा में शामिल होने वाले लोगों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई है. पार्किंग के लिए गाजीपुर फूल मंडी रोड, महिंद्रा शोरूम के ठीक सामने पटपड़गंज औद्योगिक क्षेत्र की खाली जगह, सिंघला स्वीट्स के सामने नरवाना रोड पर ट्रिनिटी स्कूल से सटा खाली स्थान, पूर्वी दिल्ली जिला उपायुक्त कार्यालय के पास की सड़क और नरवाना रोड पर मंडावली मेट्रो स्टेशन की पार्किंग शामिल है.

ये भी पढ़ेंः Bageshwar Baba: दिल्ली में कथा सुनाएंगे पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, इन रूटों पर जाने से बचें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.