नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर इलाके में बुधवार को एनएच 9 पर मिक्सर ट्रक की टक्कर से दूतावास के कर्मचारी की मौत हो गई. पांडव नगर थाना पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर ट्रक को जब्त कर लिया है. मृतक की पहचान सूबेदार के तौर पर हुई है. वह दिल्ली से सटे गाजियाबाद के खोड़ा कॉलोनी के रहने वाले थे और चाणक्यपुरी स्थित एक दूतावास में दैनिक वेतनभोगी के तौर पर काम करते थे.
सूबेदार(57) बुधवार सुबह अपनी टीवीएस मोपेड से ऑफिस जा रहे थे, तभी पांडव नगर थाना क्षेत्र के एनएच लाइन पर समसपुर फ्लावर के पास मिक्सर ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी. राहगीरों ने ट्रक चालक को पकड़कर हादसे की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस घायल को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल ले गई जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें: Delhi Murder Case: अपने शातिराना चाल से भी बच नहीं पाएगा साहिल, जानें एक्सपर्ट व्यू
पुलिस का कहना है कि ट्रक चालक की पहचान अर्जुन(32) के तौर पर हुई है. वह यूपी के बाराबंकी का रहने वाला है. उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. शुरुआती जांच में सामने आया है कि अर्जुन मिक्सर ट्रक को लेकर साहिबाबाद से साउथ दिल्ली जा रहा था, इसी दौरान उसे झपकी आ गई और उसने ट्रक को सामने से जा रही मोपेड पर चढ़ा दिया.
पुलिस का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. बताया जा रहा है कि सूबेदार ने काम पर जाने के लिए कुछ दिन पहले ही नई टीवीएस मोपेड खरीदी थी. हादसे के बाद मृतक के परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है.
ये भी पढ़ें: Delhi Murder Case: लगातार बयान बदल रहा साहिल, नाबालिग की हत्या में 7 किरदार का अहम रोल, जानें