नई दिल्ली: महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देश भर में पदयात्रा निकाली जा रही है. इसी कड़ी में पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज वार्ड में पूर्व मेयर व निगम पार्षद बिपिन बिहारी सिंह के नेतृत्व में शशि गार्डन इलाके में पदयात्रा निकाली गई. इस पदयात्रा में पूर्व केंद्रीय मंत्री व राज्यसभा सांसद विजय गोयल शामिल हुए. इस मौके पर विजय गोयल ने प्रधानमंत्री मोदी को दूसरा गांधी बताते हुए नारे लगाए साथ ही केजरीवाल पर जमकर हमला किया.
'केजरीवाल ने 5 सालों में कुछ नहीं किया'
इस मौके पर विजय गोयल ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने अपने 5 साल के कार्यकाल में प्रदूषण कुछ के लिए नहीं किया और अब ऑड ईवन की बात कर रहें है. गोयल ने कहा कि केजरीवाल ने न सड़को की धुल हटाई और न ही पानी का छिड़काव और न ही पेड़ पौधे लगाए ,केजरीवाल सरकार बसें तक नहीं खरीद पाई है. पूर्व मंत्री ने कहा कि पराली की आड़ में अपने आप को छुपाने में केजरीवाल लगे हुए है. केजरीवाल सरकार ने दिल्ली को स्लम बना दिया है. स्लम में रह रहें लोगों को मकान देने की बात तो उसे भी केजरीवाल ने पूरा नहीं होने दिया. आज जनता केजरीवाल हटाओ और प्रदूषण भगाओ के नारे लगा रही है.
प्रदूषण मुक्त भारत का दिया गया संदेश
बिपिन बिहारी सिंह ने बताया कि स्वच्छता, प्लास्टिक मुक्त भारत का संदेश लेकर पद यात्रा निकाली गयी थी. शशि गार्डन इलाके में यात्रा के माध्यम से स्वच्छता और प्रदूषण मुक्त भारत का संदेश दिया गया. शशि गार्डन से शुरू हुई ये पदयात्रा पटपड़गंज वार्ड के सभी कॉलोनियों में होकर गुज़री. इस अवसर पर पूर्व निगम पार्षद तेज पाल ने बताया कि इस पदयात्रा के माध्यम से लोगों को अच्छा संदेश जा रहा है.