नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में पॉश इलाके की हाई प्रोफाइल सोसायटी के बाहरी हिस्से की दीवार गिर गई, जिसके नीचे दो गाड़ियां दब गई. गाड़ियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं. गनीमत यह रही कि गाड़ियों में कोई मौजूद नहीं था, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. हादसे का कारण साफ नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कि दीवार काफी कमजोर हो गई थी, जिसकी वजह से गिरी है. ऐसे में कई सवाल खड़े भी हो रहे हैं. जिस समय हादसा हुआ उस समय दोनों टैक्सी ड्राइवर अपनी टैक्सी खड़ी करके खाना खाने के लिए गए थे.
मामला गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में बड़ी सोसाइटी की दीवार से जुड़ा हुआ है. बुधवार शाम यह दीवार अचानक भरभरा कर गिर गई. पास में दो टैक्सियां खड़ी हुई थी, जो इसके नीचे दब गई. मौके के हालात देखकर पता चलता है कि दीवार टूटने से बड़ा पत्थर टैक्सी के अगले हिस्से पर गिरा. अगर उस समय ड्राइवर टैक्सी में मौजूद होता तो उसके नीचे दब सकता था. गाड़ियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं. हादसे के कारणों की जांच की बात कही जा रही है. मौके पर पुलिस भी पहुंच गई और काफी ज्यादा भीड़ लग गई. अगर सोसाइटी की दीवार के पास में बच्चे खेल रहे होते तो भी यह हादसा काफी ज्यादा भयंकर रूप ले सकता था. गनीमत रही कि हादसे में किसी के घायल या हताहत होने की खबर नहीं है. मौके पर पहुंची प्रशासन की टीम ने मलबे को हटाया है.
इसे भी पढ़ें: नोएडा: महिला और उसके पालतू कुत्ते पर आवारा कुत्तों ने किया हमला, जान बचाकर भागी महिला
हादसे के मामले में यह भी पता लगाया जा रहा है कि इस दीवार की मरम्मत का कार्य किसके जिम्मे था. क्योंकि यह सोसाइटी के बाहरी हिस्से की दीवार बताई जा रही है. ऐसे में सवाल यह है कि क्या इसकी मरम्मत ठीक समय पर नहीं होनी चाहिए थी? क्योंकि माना जा रहा है कि दीवार काफी कमजोर हो गई होगी, जिसकी वजह से भारभरा कर गिर गई है.
इसे भी पढ़ें: Delhi Cyber fraud: जानिए, किस तरह से लोगों को ठगी का शिकार बनाते हैं साइबर जालसाज