नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में एक नवंबर से स्कूल खोले जाने को लेकर पूर्वी दिल्ली नगर निगम के शिक्षा समिति के चेयरमैन राजीव चौधरी ने कहा कि निगम स्कूलों में मेगा पीटीएम का आयोजन किया जा रहा है. इस पीटीएम के माध्यम से स्कूल खोले जाने को लेकर अभिभावकों से बातचीत कर स्कूल खोले जाने को लेकर फैसला लिया जाएगा.
राजीव चौधरी ने कहा कि स्कूल खोलने को लेकर अभिभावकों की राय जरूरी है. इसी वजह से पूर्वी दिल्ली नगर निगम अपने सभी स्कूलों में मेगा पीटीएम का आयोजन कर रहा है. इस पीटीएम के माध्यम से अभिभावकों से स्कूल खोले जाने को लेकर उनकी राय मांगी जाएगी. अभिभावकों के राय को ध्यान में रखकर स्कूल खोला जाएगा.
ये भी पढ़ें: अभिभावक और सिस्टम के बीच बेहतर संवाद बनाएंगे 'स्कूल मित्र', शिक्षा मंत्री ने की शुरुआत
राजीव चौधरी ने कहा कि दिल्ली सरकार अगर आदेश देती है तो पूर्वी दिल्ली नगर निगम स्कूल खोलने के लिए तैयार है. पूर्वी दिल्ली नगर निगम कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए स्कूल को संचालित करेगा और बच्चों को शिक्षा दिया जाएगा. राजीव चौधरी ने बताया कि कोरोना महामारी की वजह से पूर्वी दिल्ली नगर निगम के स्कूल भले ही बंद है, लेकिन ऑनलाइन माध्यम से बच्चों को शिक्षा दी जा रही है. जो बच्चे ऑनलाइन शिक्षा लेने में असमर्थ हैं उनके घरों तक स्टडी मटेरियल पहुंचाई जा रही है.
ये भी पढ़ें: शिक्षा मंत्री ने स्कूल मित्र कार्यक्रम का किया शुभारंभ, कहा-अभिभावकों से होगा बेहतर संवाद
राजीव चौधरी का कहना है कि निगम का प्रयास बेहतर प्राथमिक शिक्षा में पहुंचाने की है. निगम का प्रयास सफल होता नजर भी आ रहा है. 40 हजार से ज्यादा प्राइवेट स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों ने निगम के स्कूल में दाखिला लिया है. यह निगम के स्कूल के बेहतर होने का प्रमाण है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप