नई दिल्ल: पूर्वी दिल्ली नगर निगम की नियुक्ति पदोन्नति व अनुशासन समिति की बैठक में करीब 10 साल पहले हुए लक्ष्मीनगर के ललिता पार्क में हुए हादसे के बाद हुई कार्रवाई पर नेता विपक्ष मनोज त्यागी ने सवाल उठाया है.
ये भी पढ़ें:-EDMC: मेयर ने किया निगम की डिजिटल डायरी का उद्घाटन
नियुक्ति पदोन्नति व अनुशासन समिति की चेयरमैन अपर्णा गोयल ने बताया कि ललिता पार्क हादसे में पूर्वी दिल्ली नगर निगम की तरफ से कार्रवाई की गई है. दोषी जूनियर इंजीनियर के पेंशन में 1 साल के लिए 5 फ़ीसदी की कटौती की गई. साथ ही एजुकेटिव इंजीनियर सहित तीन अन्य अधिकारियों पर भी कार्रवाई हुई थी. उन्हें निलंबित कर दिया गया था, वह आज भी निलंबित है.