नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: जारचा थाना क्षेत्र में गुलावठी गांव के पास बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां पर एक तेज रफ्तार बाइक पेड़ से टकरा गई, इसमें बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर उसका इलाज चल रहा है.
दरअसल, बुधवार को जारचा थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुलावठी गांव के पास एक बाइक पेड़ से टकरा गया. बाइक पर खटाना गांव निवासी पुष्पेंद्र उर्फ पिंटू और कोमल सवार थे. गुलावठी गांव के मोड़ के पास बाइक जब अचानक पेड़ से टकराई तो इसमें कोमल की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि पुष्पेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे दादरी के नवीन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि जारचा थाना क्षेत्र में गुलावठी गांव के पास एक बाइक पेड़ से टकरा गई. बाइक पर दो युवक सवार थे जिनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. होली के पर्व पर खुशी का माहौल गम में बदल गया जिससे गांव में मातम छा गया है. जानकारी के मुताबिक हादसे के वक्त दोनों युवकों ने हेलमेट नहीं पहना हुआ था, जिसके कारण एक युवक की हादसे के बाद मौके पर ही मौत हो गई. हेलमेट पहने होने के कारण हादसा शायद टल सकता था.