ETV Bharat / state

कृष्णा नगर में मां बेटी हत्याकांड का खुलासा, इंग्लिश ट्यूटर ने ही लूट के इरादे के साथ दिया घटना को अंजाम - बुजुर्ग महिला और उसकी बेटी की गला रेतकर हत्या

पूर्वी दिल्ली के कृष्णा नगर इलाके में एक बुजुर्ग महिला और उसकी बेटी की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. अब पुलिस ने इस गुत्थी को सुलझाते हुए लड़की के इंग्लिश ट्यूटर के साथी को गिरफ्तार किया है जबकि ट्यूटर की तलाश की जा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 3, 2023, 10:54 AM IST

नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली के कृष्णा नगर इलाके में बुजुर्ग महिला और उनकी बेटी की गला रेतकर हत्या की गुत्थी को शाहदरा जिला की स्पेशल स्टाफ की टीम ने सुलझा लिया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक लूटपाट के इरादे से इंग्लिश ट्यूयर ने अपने साथी के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने इंग्लिश ट्यूयर के साथी को लखनऊ से गिरफ्तार किया है, जबकि ट्यूयर की तलाश में छापेमारी की जा रही है.

बता दें कि 31 मई की रात कृष्णा नगर इलाके में बुजुर्ग महिला और उनकी बेटी का शव उनके घर से बरामद हुआ था. दोनों की गला रेत कर हत्या की गई थी. मृतक की पहचान 64 वर्षीय राजरानी और 30 वर्षीय गिन्नी करार के तौर पर हुई है. राजरानी का पति से काफी साल पहले तलाक हो चुका था. आकाशवाणी से सेवानिवृत्त राजरानी अपनी बेटी के साथ कृष्णा नगर के ई-ब्लॉक स्थित मकान संख्या 17/2 की पहली मंजिल पर रहती थी.

मामले की जांच शुरू की गई और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया तो पता चला कि इस हत्याकांड को गिन्नी के इंग्लिश ट्यूयर किशन ने अपने साथी के साथ अंजाम दिया है. दोनों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू की गई और लखनऊ से ट्यूटर के दोस्त अंकित सिंह राजपूत को गिरफ्तार कर लिया गया. जांच में सामने आया है कि किशन ने अंकित के साथ मिलकर लूटपाट के इरादे से बुजुर्ग और उनकी बेटी की हत्या की साजिश रची.

ये भी पढे़ंः 97 दिन बाद आज अपने घर पर पत्नी से मिलेंगे मनीष सिसोदिया, कोर्ट ने इन शर्तों के साथ दी है इजाजत

हत्या को अंजाम देने के लिए दोनों 26 मई की रात ऑटो से कृष्णा नगर पहुंचे. उन्होंने बुजुर्ग महिला के घर से कुछ दूरी पर ऑटो छोड़ दी. वहां से दोनों पैदल महिला के घर पहुंचे. महिला के घर में कैमरे से लैश लॉक लगा हुआ था. कैमरे में बुजुर्ग महिला ने ट्यूटर किशन को देखकर गेट खोल दिया. दोनों फ्लैट में दाखिल हुए. बुजुर्ग महिला और उनकी बेटी ने दोनों को बिठाया. सभी बात करने लगे. इस दौरान किशन और अंकित ने चाकू निकाल लिया और दोनों की एक-एक करके गला रेत कर हत्या कर दी और घर में रखें कैश और ज्वेलरी लेकर फरार हो गए. वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों लखनऊ भाग गए. बहराल पुलिस ट्यूयर की तलाश में छापेमारी कर रही है.

ये भी पढ़ेंः Rail Accident in Odisha : ओडिशा में रेल दुर्घटना के बाद कई ट्रेन रद्द, यहां देखें सूची

नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली के कृष्णा नगर इलाके में बुजुर्ग महिला और उनकी बेटी की गला रेतकर हत्या की गुत्थी को शाहदरा जिला की स्पेशल स्टाफ की टीम ने सुलझा लिया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक लूटपाट के इरादे से इंग्लिश ट्यूयर ने अपने साथी के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने इंग्लिश ट्यूयर के साथी को लखनऊ से गिरफ्तार किया है, जबकि ट्यूयर की तलाश में छापेमारी की जा रही है.

बता दें कि 31 मई की रात कृष्णा नगर इलाके में बुजुर्ग महिला और उनकी बेटी का शव उनके घर से बरामद हुआ था. दोनों की गला रेत कर हत्या की गई थी. मृतक की पहचान 64 वर्षीय राजरानी और 30 वर्षीय गिन्नी करार के तौर पर हुई है. राजरानी का पति से काफी साल पहले तलाक हो चुका था. आकाशवाणी से सेवानिवृत्त राजरानी अपनी बेटी के साथ कृष्णा नगर के ई-ब्लॉक स्थित मकान संख्या 17/2 की पहली मंजिल पर रहती थी.

मामले की जांच शुरू की गई और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया तो पता चला कि इस हत्याकांड को गिन्नी के इंग्लिश ट्यूयर किशन ने अपने साथी के साथ अंजाम दिया है. दोनों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू की गई और लखनऊ से ट्यूटर के दोस्त अंकित सिंह राजपूत को गिरफ्तार कर लिया गया. जांच में सामने आया है कि किशन ने अंकित के साथ मिलकर लूटपाट के इरादे से बुजुर्ग और उनकी बेटी की हत्या की साजिश रची.

ये भी पढे़ंः 97 दिन बाद आज अपने घर पर पत्नी से मिलेंगे मनीष सिसोदिया, कोर्ट ने इन शर्तों के साथ दी है इजाजत

हत्या को अंजाम देने के लिए दोनों 26 मई की रात ऑटो से कृष्णा नगर पहुंचे. उन्होंने बुजुर्ग महिला के घर से कुछ दूरी पर ऑटो छोड़ दी. वहां से दोनों पैदल महिला के घर पहुंचे. महिला के घर में कैमरे से लैश लॉक लगा हुआ था. कैमरे में बुजुर्ग महिला ने ट्यूटर किशन को देखकर गेट खोल दिया. दोनों फ्लैट में दाखिल हुए. बुजुर्ग महिला और उनकी बेटी ने दोनों को बिठाया. सभी बात करने लगे. इस दौरान किशन और अंकित ने चाकू निकाल लिया और दोनों की एक-एक करके गला रेत कर हत्या कर दी और घर में रखें कैश और ज्वेलरी लेकर फरार हो गए. वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों लखनऊ भाग गए. बहराल पुलिस ट्यूयर की तलाश में छापेमारी कर रही है.

ये भी पढ़ेंः Rail Accident in Odisha : ओडिशा में रेल दुर्घटना के बाद कई ट्रेन रद्द, यहां देखें सूची

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.