ETV Bharat / state

दिल्ली में कपड़ा फैक्ट्री में कर्मचारी से मारपीट कर की गई लूटपाट, एक गिरफ्तार - loot in garment factory in delhi

दिल्ली में बीते 4 नवंबर को गांधी नगर इलाके की एक कपड़ा फैक्ट्री में लूटपाट के मामले में पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया (one arrested in loot in garment factory case) है. अब पुलिस मामले में शामिल उसके साथी की तलाश कर रही है.

one arrested in loot in garment factory case
one arrested in loot in garment factory case
author img

By

Published : Nov 14, 2022, 8:33 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी में कपड़ा फैक्ट्री में घुसकर लूटपाट करने और कर्मचारी को घायल करने के मामले में शाहदरा जिला की गांधीनगर थाना पुलिस ने एक कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार (one arrested in loot in garment factory case) किया है. बदमाश की पहचान गांधीनगर निवासी अनुराग के तौर पर हुई है. हालांकि उसका साथी अब भी फरार है.

डीसीपी आर साथिया सुंदरम ने बताया कि 4 नवंबर को गांधी नगर इलाके की एक फैक्ट्री के कर्मचारी से मारपीट कर वहां लूटपाट की घटना की सूचना मिली थी. इसके बाद गांधीनगर के एएसआई संजीव मौके पर पहुंचे. हालांकि तब तक घायल कर्मचारी को अस्पताल में भर्ती कराया जा चुका था. पुलिस ने बताया कि कर्मचारी फैक्ट्री में काम कर रहा था इसी दौरान दो बदमाश वहां पहुंचे और उसके साथ मारपीट की. इसके बाद वे उससे नकद और मोबाइल लूटकर फरार हो गए.

पुलिस को सूचना मिलने पर मामले की जांच के लिए एएसआई संजीव, कॉन्स्टेबल अमित डांगी और सचिन की एक टीम बनाई गई. टीम ने सीसीटीवी फुटेज की जांच और गुप्त सूचना की मदद से रघुबरपुरा इलाके से लूटपाट में शामिल एक आरोपी अनुराग उर्फ काबरा को गिरफ्तार कर लिया. जांच में पता चला कि अनुराग के खिलाफ पहले से ही 30 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं.

कपड़ा फैक्ट्री मामले में लूट मामले में एक गिरफ्तार

यह भी पढ़ें-नोएडा पुलिस ने पांच शातिर लुटेरों को किया गिरफ्तार, चोरी की मोटरसाइकिल व अवैध हथियार बरामद

पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह बेरोजगार है. उसने बताया कि वह अपनी जरूरतों को पूरा करने और जल्दी पैसा कमाने के लिए लूटपाट, स्नैचिंग जैसी आपराधिक घटनाओं को अंजाम देता था. पुलिस अब उसके साथी को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है. वहीं फैक्ट्री में लूटपाट की घटना के बाद फैक्ट्री के मालिक सहित कर्मचारियों में भी दहशत का माहौल है. उनका कहना है कि पुलिस को इलाके में गश्त बढ़ाने की जरूरत है ताकि इस तरीके की वारदात दोबारा न हो.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

नई दिल्ली: राजधानी में कपड़ा फैक्ट्री में घुसकर लूटपाट करने और कर्मचारी को घायल करने के मामले में शाहदरा जिला की गांधीनगर थाना पुलिस ने एक कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार (one arrested in loot in garment factory case) किया है. बदमाश की पहचान गांधीनगर निवासी अनुराग के तौर पर हुई है. हालांकि उसका साथी अब भी फरार है.

डीसीपी आर साथिया सुंदरम ने बताया कि 4 नवंबर को गांधी नगर इलाके की एक फैक्ट्री के कर्मचारी से मारपीट कर वहां लूटपाट की घटना की सूचना मिली थी. इसके बाद गांधीनगर के एएसआई संजीव मौके पर पहुंचे. हालांकि तब तक घायल कर्मचारी को अस्पताल में भर्ती कराया जा चुका था. पुलिस ने बताया कि कर्मचारी फैक्ट्री में काम कर रहा था इसी दौरान दो बदमाश वहां पहुंचे और उसके साथ मारपीट की. इसके बाद वे उससे नकद और मोबाइल लूटकर फरार हो गए.

पुलिस को सूचना मिलने पर मामले की जांच के लिए एएसआई संजीव, कॉन्स्टेबल अमित डांगी और सचिन की एक टीम बनाई गई. टीम ने सीसीटीवी फुटेज की जांच और गुप्त सूचना की मदद से रघुबरपुरा इलाके से लूटपाट में शामिल एक आरोपी अनुराग उर्फ काबरा को गिरफ्तार कर लिया. जांच में पता चला कि अनुराग के खिलाफ पहले से ही 30 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं.

कपड़ा फैक्ट्री मामले में लूट मामले में एक गिरफ्तार

यह भी पढ़ें-नोएडा पुलिस ने पांच शातिर लुटेरों को किया गिरफ्तार, चोरी की मोटरसाइकिल व अवैध हथियार बरामद

पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह बेरोजगार है. उसने बताया कि वह अपनी जरूरतों को पूरा करने और जल्दी पैसा कमाने के लिए लूटपाट, स्नैचिंग जैसी आपराधिक घटनाओं को अंजाम देता था. पुलिस अब उसके साथी को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है. वहीं फैक्ट्री में लूटपाट की घटना के बाद फैक्ट्री के मालिक सहित कर्मचारियों में भी दहशत का माहौल है. उनका कहना है कि पुलिस को इलाके में गश्त बढ़ाने की जरूरत है ताकि इस तरीके की वारदात दोबारा न हो.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.