नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में एक व्यक्ति द्वारा पत्नी पर गोली चलाकर अपने ही बच्चे का अपहरण (One arrested for kidnapping child) करने का मामला सामने आया है. साथ ही यह भी पता चला कि पंरविंदर नाम का यह आरोपी दूसरी शादी भी कर चुका है. जिसके साथ वह कई महिलाओं को झांसा देकर उनसे संबंध बनाने और ब्लैकमेल करने जैसे अपराधों में भी लिप्त है. पुलिस ने परविंदर की मां सहित उसकी दूसरी पत्नी को भी इन साजिशों में साथ देने के लिए गिरफ्तार किया है.
डिप्टी एसपी वर्णिका सिंह ने बताया कि 26 सितंबर को सूचना मिली थी कि मसूरी थाने के काजीपुर गांव में बच्चे का अपहरण महिला पर गोली चलाकर किया गया है. पुलिस मौके पर पहुंंची तो पता चला कि आरोपी दो लोगों के साथ यहां आया और अपनी पहली पत्नी से ढाई साल के बच्चे को छीनने की कोशिश करने लगा. जब पत्नी ने उसका विरोध किया तो उसने हाथ पर गोली चला दी और बच्चा छीनकर फरार हो गया.
वहीं, शुक्रवार को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए परविंदर सहित उसकी दूसरी पत्नी और मां को धर दबोचा. पुलिस को चकमा देने के लिए लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था. हालांकि उसे गिरफ्तार करने के बाद उसके अन्य अपराधों का भी पर्दाफाश हुआ.
पूछताछ में परविंदर ने बताया कि पहली पत्नी ने शादी की बात जानकर छोड़ दिया था. वह अपने मायके में रह रही थी. यह बात अच्छी नहीं लगी, जिसके बाद गोली चलाकर बच्चा छीनकर फरार हो गया. इसके लिए उसकी दूसरी पत्नी शालू 10 दिन पहले से उसी इलाके में रहकर पहली पत्नी की गतिविधियों पर नजर रख रही थी.
पूछताछ में यह भी सामने आया कि वह सोशल मीडिया पर परिवार या पति से परेशान महिलाओं को तलाशकर उन्हें अपने जाल में फंसाता था और उन्हें शादी का भरोसा दिलाकर उनके साथ संबंध बना लेता था. इसके बाद आरोपी उन्हें ब्लैकमेल कर उनसे रुपए ऐंठता था. पुलिस ने बताया कि ऐसा वह दर्जनों महिलाओं के साथ कर चुका है. वह हर 10 दिन में अपना नाम और ठिकाना बदलता रहता है.
यह भी पढ़ें-अश्लील वीडियो बनाकर ठगने वाले गैंग को नोएडा पुलिस ने किया अरेस्ट
पुलिस ने बताया कि परविंदर के झांसे में वही महिलाएं आईं, जिन्होंने उसकी फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट की थी. इनमें से ज्यादातर महिलाएं अपने परिवार या पति से परेशान थी और आरोपी के साथ अपना दुख साझा किया था. पुलिस ने चेतावनी देते हुए कहा कि फेसबुक या किसी भी अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर महिलाओं को अजनबी लोगों की फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट नहीं करनी चाहिए. आरोपी परविंदर और उसकी दूसरी पत्नी शालू पुलिस की गिरफ्त में हैं और पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.