ETV Bharat / state

'सलमान-सुल्तान' का दाम सुन चौंक जाएंगे आप! मंडी में लग रही है खुलेआम बोली - Eid al-Adha

ईद-उल-जुहा के मौके पर मंडी बकरों की धूम है. मंडी में सलमान-सुल्तान नाम के बकरों की कीमत 2 लाख रुपये तक की है.

मंडी में बकरों की धूम etv bharat
author img

By

Published : Aug 10, 2019, 9:15 PM IST

नई दिल्लीः देश भर में सोमवार को ईद-उल-जुहा का त्योहार मनाया जाएगा. कुर्बानी के लिए बकरे की खरीदारी आखरी दौर में है. उत्तर पूर्वी दिल्ली के बाबरपुर बकरा मंडी में बकरे की कीमत कार की कीमत से कम नहीं है.

मंडी में बकरों की धूम

4 लाख में भी बिक चुका बकरा
मंडी में 2-2 लाख में बकरा बिक रहा है. बताया जा रहा है कि बाबरपुर मंडी में 4 लाख में भी बकरा बिक चुका है. उस बकरे में खास बात ये थी कि उसके शरीर पर प्राकृतिक रूप से अल्लाह-मुहम्मद लिखा हुआ था.


मंडी से जुड़े लोगों ने बताया कि बीते साल की तुलना में इस साल बकरों के दामों में वृद्धि देखी गई है. हालांकि बकरों की मार्केट में कमी नहीं है. बाबरपुर मंडी में यूपी, हरियाणा और राजस्थान के व्यापारी बकरा लेकर पहुचे हैं.

सलमान-सुल्तान नाम के बकरे की कीमत करीब 2 लाख रुपये
मंडी समिति की तरफ से व्यापारियों के लिए मंडी में खान-पान से लेकर तमाम तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं मंडी में सलमान और सुल्तान नाम के बकरे की कीमत करीब 2 लाख रुपये है. जिसे देखने के लिए लोग मंडी आ रहे हैं.

नई दिल्लीः देश भर में सोमवार को ईद-उल-जुहा का त्योहार मनाया जाएगा. कुर्बानी के लिए बकरे की खरीदारी आखरी दौर में है. उत्तर पूर्वी दिल्ली के बाबरपुर बकरा मंडी में बकरे की कीमत कार की कीमत से कम नहीं है.

मंडी में बकरों की धूम

4 लाख में भी बिक चुका बकरा
मंडी में 2-2 लाख में बकरा बिक रहा है. बताया जा रहा है कि बाबरपुर मंडी में 4 लाख में भी बकरा बिक चुका है. उस बकरे में खास बात ये थी कि उसके शरीर पर प्राकृतिक रूप से अल्लाह-मुहम्मद लिखा हुआ था.


मंडी से जुड़े लोगों ने बताया कि बीते साल की तुलना में इस साल बकरों के दामों में वृद्धि देखी गई है. हालांकि बकरों की मार्केट में कमी नहीं है. बाबरपुर मंडी में यूपी, हरियाणा और राजस्थान के व्यापारी बकरा लेकर पहुचे हैं.

सलमान-सुल्तान नाम के बकरे की कीमत करीब 2 लाख रुपये
मंडी समिति की तरफ से व्यापारियों के लिए मंडी में खान-पान से लेकर तमाम तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं मंडी में सलमान और सुल्तान नाम के बकरे की कीमत करीब 2 लाख रुपये है. जिसे देखने के लिए लोग मंडी आ रहे हैं.

Intro:पुर्वी दिल्लीः
देश भर में सोमवार को ईद उल जोहा का त्योहार मनाया जाएगा । कुर्बानी के लिए बकरे की खरीदारी आखरी दौर में है । उत्तर पूर्वी दिल्ली के बाबरपुर बकरा मंडी बकरे की कीमत कार की कीमत से कम नहीं है । मंडी में दो-दो लाख में बकरा बिक रहा है । बताया जा रहा है कि बाबरपुर मंडी में 4 लाख में भी बकरा बिक चुका है । उस बकरे में खास बात ये थी कि उसके शरीर पर प्रकीर्तिक रूप से अल्लाह - मोहम्मद लिखा हुआ था ।
Body:मंडी से जुड़े लोगों ने बताया कि बीते साल की तुलना में इस साल बकरे के दामों में वृद्धि देखी गयी है हालांकि बकरे की भी मार्केट में कमी नहीं है । बाबरपुर मंडी में यूपी ,हरियाणा और राजस्थान के व्यापारी बकरा लेकर पहुचे है ।
मंडी समिति की तरफ से व्यापारियों के लिए मंडी में खान पान से लेकर तमाम तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है ।
। मंडी में सलमान और सुल्तान नाम के बकरे की कीमत करीब 2 लाख रुपये है । जिसे देखने के लिए भी लोग मंडी आ रहे हैConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.