ETV Bharat / state

स्टोर रूम में आग लगने से दम घुटकर बुजुर्ग दुकानदार की मौत, कारणों के जांच में जुटी पुलिस - fire in store room

शहादरा में घर के अंदर बने ऑफिस में आग लगने से दम घुटकर एक बुजुर्ग की मौत हो गई. बुजुर्ग मोबाइल फोन का दुकान चलाते थे और घटना के वक्त स्टोर रूम के बने ऑफिस में बैठे थे. फिलहाल पुलिस आग लगने के कारणों का पता लगा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 19, 2023, 10:33 PM IST

आग लगने से दुकानदार की मौत

नई दिल्ली: शाहदरा जिला के दिलशाद गार्डन में मोबाइल के स्टोर रूम में आग लगने से दुकानदार की मौत हो गई. दुकान में आग लगने से स्टोर रूम के ऑफिस में बैठे बुजुर्ग दुकानदार की मौत हो गई. मौत का कारण आग लगने से दम घुटना बताया जा रहा है. हालांकि, आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने आग को काबू कर लिया.

क्या था पूरा मामला: मकान के ग्राउंड फ्लोर पर मोबाइल की दुकान है, जबकि पहली मंजिल पर मोबाइल का स्टोर रूम और ऑफिस है. गुरुवार दोपहर तकरीबन 1:40 के आसपास रामस्वरूप ऑफिस में थे. लगभग उसी समय लोगों ने मोबाइल के स्टोररूम से धुंआ और आग की लपटे निकलते हुए देखी. आग लगने की सूचना दमकल कर्मियों को दी गई. लोगों को जब पता चला कि स्टोर रूम के बगल में बने ऑफिस में रामस्वरूप भी है तो उन्होंने ऊपर जाने की कोशिश की लेकिन दरवाजा अंदर से बंद था. दमकल की टीम के मौके पर पहुंचने पर दरवाजा तोड़कर आग को काबू किया गया. ऑफिस में जाने पर पता चला कि रामस्वरूप की दम घुटने से मौत हो चुकी है.

ये भी पढें: Crime in delhi: मामूली विवाद में हुआ झगड़ा बना जानलेवा, एम्स ट्रामा सेंटर में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा युवक

नहीं पता चल पाई है वजह: पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है, फिलहाल आग लगने की वजह साफ नहीं हो पाई है आशंका है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी. उसकी पहचान रामस्वरूप छाबड़ा के तौर पर हुई है. रामस्वरूप अपने बेटे के साथ मोबाइल की दुकान चलाते थे. पुलिस फिलहाल आगे की कार्रवाई कर रही है. दमकलकर्मियों का कहना है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी.

ये भी पढ़ें: Noida Crime: 24 घंटे के अंदर चार नाबालिग किशोरियां गायब, मामले की जांच में जुटी पुलिस

आग लगने से दुकानदार की मौत

नई दिल्ली: शाहदरा जिला के दिलशाद गार्डन में मोबाइल के स्टोर रूम में आग लगने से दुकानदार की मौत हो गई. दुकान में आग लगने से स्टोर रूम के ऑफिस में बैठे बुजुर्ग दुकानदार की मौत हो गई. मौत का कारण आग लगने से दम घुटना बताया जा रहा है. हालांकि, आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने आग को काबू कर लिया.

क्या था पूरा मामला: मकान के ग्राउंड फ्लोर पर मोबाइल की दुकान है, जबकि पहली मंजिल पर मोबाइल का स्टोर रूम और ऑफिस है. गुरुवार दोपहर तकरीबन 1:40 के आसपास रामस्वरूप ऑफिस में थे. लगभग उसी समय लोगों ने मोबाइल के स्टोररूम से धुंआ और आग की लपटे निकलते हुए देखी. आग लगने की सूचना दमकल कर्मियों को दी गई. लोगों को जब पता चला कि स्टोर रूम के बगल में बने ऑफिस में रामस्वरूप भी है तो उन्होंने ऊपर जाने की कोशिश की लेकिन दरवाजा अंदर से बंद था. दमकल की टीम के मौके पर पहुंचने पर दरवाजा तोड़कर आग को काबू किया गया. ऑफिस में जाने पर पता चला कि रामस्वरूप की दम घुटने से मौत हो चुकी है.

ये भी पढें: Crime in delhi: मामूली विवाद में हुआ झगड़ा बना जानलेवा, एम्स ट्रामा सेंटर में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा युवक

नहीं पता चल पाई है वजह: पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है, फिलहाल आग लगने की वजह साफ नहीं हो पाई है आशंका है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी. उसकी पहचान रामस्वरूप छाबड़ा के तौर पर हुई है. रामस्वरूप अपने बेटे के साथ मोबाइल की दुकान चलाते थे. पुलिस फिलहाल आगे की कार्रवाई कर रही है. दमकलकर्मियों का कहना है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी.

ये भी पढ़ें: Noida Crime: 24 घंटे के अंदर चार नाबालिग किशोरियां गायब, मामले की जांच में जुटी पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.