ETV Bharat / state

Poster Controversy : अब बीजेपी ने लगाए अरविंद केजरीवाल को हटाओ दिल्ली बचाओ के पोस्टर, घमासान जारी - प्रधानमंत्री मोदी

दिल्ली में आप और बीजेपी के बीच पोस्टर वॉर थमने का नाम नहीं ले रहा है. आम आदमी पार्टी के बाद अब बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ पोस्टर लगवाए हैं.

Poster War in Delhi
Poster War in Delhi
author img

By

Published : Mar 23, 2023, 10:46 AM IST

Updated : Mar 23, 2023, 11:30 AM IST

दिल्ली के बीजेपी के प्रवक्ता हरीश खुराना

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में लगाए गए 'मोदी हटाओ देश बचाओ' पोस्टर्स के जवाब में अब बीजेपी की तरफ से भी पोस्टर लगाया गया है. इस पोस्टर पर लिखा है, 'अरविंद केजरीवाल को हटाओ, दिल्ली बचाओ'. पोस्टर को बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने लगवाया है और उनका नाम बकायदा पोस्टर के निचले हिस्से में छपा हुआ है. वहीं पोस्टर के ऊपरी हिस्से में बेईमान, रिश्वतखोर, तानाशाह लिखा हुआ है.

  • दिल्ली में मेरे ख़िलाफ़ इन लोगों ने पोस्टर लगाए हैं। मुझे इस पर कोई आपत्ति नहीं है। जनतंत्र में जनता को अपने नेता के पक्ष या ख़िलाफ़ अपने विचार रखने का पूरा अधिकार है। मेरे ख़िलाफ़ पोस्टर लगाने वालों को गिरफ़्तार ना किया जाये।

    — Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अभी कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ पूरी दिल्ली में 'मोदी हटाओ देश बचाओ' के पोस्टर लगाए गए थे. इसके बाद मंगलवार को पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने यह माना था कि आम आदमी पार्टी ने ही यह पोस्टर लगवाए थे. हालांकि इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 100 से अधिक एफआईआर दर्ज की थी और 6 लोगों को गिरफ्तार भी किया था.

इस पोस्टर को लेकर दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता हरीश खुराना ने एक वीडियो जारी किया है. उन्होंने कहा कि, आम आदमी पार्टी ने पीएम मोदी के खिलाफ पोस्टर लगवाए थे, जिसके जवाब में बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल के खिलाफ पोस्टर लगाए हैं. इसपर आम आदमी पार्टी को मिर्ची क्यों लग रही है. उन्होंने कहा कि आप ने तो चुपचाप से पोस्टर लगवाया और उस पर किसी पार्टी या किसी नेता का कोई नाम नहीं है. लेकिन हमने तो बाकायदा पार्टी और नेता का नाम डालकर यह पोस्टर लगवाया है.

यह भी पढ़ें- वेस्ट दिल्ली में जगह-जगह लगे मोदी हटाओ, देश बचाओ के पोस्टर

खुराना ने निशाना साधते हुए कहा कि, सीएम केजरीवाल तो दिल्ली में भ्रष्टाचार के बड़े-बड़े मानक सेट कर रहे थे. आज आप के दो मंत्री सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया भ्रष्टाचार में लिप्त पाए गए हैं. सत्येंद्र जैन के साथ मनीष सिसोदिया को भी बेल नहीं मिल रही. साथ ही आप के खास विजय नायर को भी बेल नहीं मिल रही. उन्होंने कहा कि आप चाहे अपनी मर्जी से अपने आप को जितना इमानदार कहते रहे, लेकिन दिल्ली की जनता आपको देख रही है. दिल्ली की जनता यह सवाल पूछ रही है कि भ्रष्टाचार करने वालों को दिल्ली से क्यों न हटाया जाएं.

इसपर दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है कि, इन लोगों ने दिल्ली में मेरे खिलाफ पोस्टर लगाए हैं, मुझे इस पर कोई आपत्ति नहीं है. जनतंत्र में जनता को अपने नेता के पक्ष या खिलाफ विचार रखने का पूरा अधिकार है. मेरे खिलाफ ये पोस्टर लगाने वालों को गिरफ्तर न किया जाए.

यह भी पढ़ें-PM Modi Poster Controversy: AAP ने कबूला- हमने लगवाए पोस्टर, PM मोदी इतना डरते क्यों हैं?

दिल्ली के बीजेपी के प्रवक्ता हरीश खुराना

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में लगाए गए 'मोदी हटाओ देश बचाओ' पोस्टर्स के जवाब में अब बीजेपी की तरफ से भी पोस्टर लगाया गया है. इस पोस्टर पर लिखा है, 'अरविंद केजरीवाल को हटाओ, दिल्ली बचाओ'. पोस्टर को बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने लगवाया है और उनका नाम बकायदा पोस्टर के निचले हिस्से में छपा हुआ है. वहीं पोस्टर के ऊपरी हिस्से में बेईमान, रिश्वतखोर, तानाशाह लिखा हुआ है.

  • दिल्ली में मेरे ख़िलाफ़ इन लोगों ने पोस्टर लगाए हैं। मुझे इस पर कोई आपत्ति नहीं है। जनतंत्र में जनता को अपने नेता के पक्ष या ख़िलाफ़ अपने विचार रखने का पूरा अधिकार है। मेरे ख़िलाफ़ पोस्टर लगाने वालों को गिरफ़्तार ना किया जाये।

    — Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अभी कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ पूरी दिल्ली में 'मोदी हटाओ देश बचाओ' के पोस्टर लगाए गए थे. इसके बाद मंगलवार को पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने यह माना था कि आम आदमी पार्टी ने ही यह पोस्टर लगवाए थे. हालांकि इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 100 से अधिक एफआईआर दर्ज की थी और 6 लोगों को गिरफ्तार भी किया था.

इस पोस्टर को लेकर दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता हरीश खुराना ने एक वीडियो जारी किया है. उन्होंने कहा कि, आम आदमी पार्टी ने पीएम मोदी के खिलाफ पोस्टर लगवाए थे, जिसके जवाब में बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल के खिलाफ पोस्टर लगाए हैं. इसपर आम आदमी पार्टी को मिर्ची क्यों लग रही है. उन्होंने कहा कि आप ने तो चुपचाप से पोस्टर लगवाया और उस पर किसी पार्टी या किसी नेता का कोई नाम नहीं है. लेकिन हमने तो बाकायदा पार्टी और नेता का नाम डालकर यह पोस्टर लगवाया है.

यह भी पढ़ें- वेस्ट दिल्ली में जगह-जगह लगे मोदी हटाओ, देश बचाओ के पोस्टर

खुराना ने निशाना साधते हुए कहा कि, सीएम केजरीवाल तो दिल्ली में भ्रष्टाचार के बड़े-बड़े मानक सेट कर रहे थे. आज आप के दो मंत्री सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया भ्रष्टाचार में लिप्त पाए गए हैं. सत्येंद्र जैन के साथ मनीष सिसोदिया को भी बेल नहीं मिल रही. साथ ही आप के खास विजय नायर को भी बेल नहीं मिल रही. उन्होंने कहा कि आप चाहे अपनी मर्जी से अपने आप को जितना इमानदार कहते रहे, लेकिन दिल्ली की जनता आपको देख रही है. दिल्ली की जनता यह सवाल पूछ रही है कि भ्रष्टाचार करने वालों को दिल्ली से क्यों न हटाया जाएं.

इसपर दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है कि, इन लोगों ने दिल्ली में मेरे खिलाफ पोस्टर लगाए हैं, मुझे इस पर कोई आपत्ति नहीं है. जनतंत्र में जनता को अपने नेता के पक्ष या खिलाफ विचार रखने का पूरा अधिकार है. मेरे खिलाफ ये पोस्टर लगाने वालों को गिरफ्तर न किया जाए.

यह भी पढ़ें-PM Modi Poster Controversy: AAP ने कबूला- हमने लगवाए पोस्टर, PM मोदी इतना डरते क्यों हैं?

Last Updated : Mar 23, 2023, 11:30 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.