ETV Bharat / state

नोएडा: संदिग्ध परिस्थितियों में मिला महिला का शव, पति फरार

एडिशनल डीसीपी नोएडा आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि मूलरूप से आजमगढ़ निवासी सूरज कुमार करीब एक साल से सेक्टर 58 थाना क्षेत्र के बिशनपुरा गांव में रहता है. पुलिस को पड़ोसियों ने मंगलवार को सूचना दी कि सूरज के कमरे में ताला लगा हुआ है और कमरे के अंदर से बदबू आ रही है. कमरे के दरवाजे पर खून भी पड़ा था. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ताला तोड़कर अंदर घुसी तो सूरज की पत्नी का शव कमरे में पड़ा था.

संदिग्ध परिस्थितियों में मिला महिला का शव
संदिग्ध परिस्थितियों में मिला महिला का शव
author img

By

Published : Jan 10, 2023, 8:58 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के सेक्टर 57 स्थित बिशनपुरा गांव में एक व्यक्ति अपनी पत्नी की हत्या कर शव को कमरे में बंद कर फरार हो गया. कमरे से बदबू आने पर पड़ोसियों ने मंगलवार को पुलिस को सूचना दी. कमरे का ताला तोड़कर पुलिस अंदर घुसी तो महिला का शव मिला जिससे बदबू आ रहा था. पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं पति फरार चल रहा है, पुलिस जिसकी तलाश में जुटी है. घटना के संबंध में मृतका के रिश्तेदारों ने पति के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है. पूछताछ और जांच में यह भी सामने आया कि पति पत्नी के बीच काफी दिनों से झगड़ा चल रहा था.

इसे भी पढ़ें: दिल्ली कंझावला केस: आरोपी आशुतोष की जमानत याचिका पर सुनवाई टली

एडिशनल डीसीपी नोएडा आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि मूलरूप से आजमगढ़ निवासी सूरज कुमार करीब एक साल से सेक्टर 58 थाना क्षेत्र के बिशनपुरा गांव में रहता है. पुलिस को पड़ोसियों ने मंगलवार को सूचना दी कि सूरज के कमरे में ताला लगा हुआ है और कमरे के अंदर से बदबू आ रही है. कमरे के दरवाजे पर खून भी पड़ा था. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ताला तोड़कर अंदर घुसी तो सूरज की पत्नी का शव कमरे में पड़ा था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. एडीसीपी ने बताया कि मृतका का पति फरार है. आशंका जताई जा रही है कि सूरज ने गला दबाकर पत्नी की हत्या की है.

सूरज फर्नीचर बनाने वाली एक कंपनी में काम करता था. एडीसीपी ने बताया कि करीब एक महीने पहले उसकी नौकरी छूट गई, तब से ही पति पत्नी के बीच झगड़े होने लगे थे. इसके अलावा सूरज अपनी पत्नी के चरित्र पर भी शक करता था. पुलिस ने सूरज की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगा दी हैं. आरोपी की गिरफ्तारी होने के बाद युवती की मौत के रहस्य पर से पर्दा उठेगा.

इसे भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस की कार्रवाई से अंजलि की मां नाखुश, लगाए गंभीर आरोप

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के सेक्टर 57 स्थित बिशनपुरा गांव में एक व्यक्ति अपनी पत्नी की हत्या कर शव को कमरे में बंद कर फरार हो गया. कमरे से बदबू आने पर पड़ोसियों ने मंगलवार को पुलिस को सूचना दी. कमरे का ताला तोड़कर पुलिस अंदर घुसी तो महिला का शव मिला जिससे बदबू आ रहा था. पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं पति फरार चल रहा है, पुलिस जिसकी तलाश में जुटी है. घटना के संबंध में मृतका के रिश्तेदारों ने पति के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है. पूछताछ और जांच में यह भी सामने आया कि पति पत्नी के बीच काफी दिनों से झगड़ा चल रहा था.

इसे भी पढ़ें: दिल्ली कंझावला केस: आरोपी आशुतोष की जमानत याचिका पर सुनवाई टली

एडिशनल डीसीपी नोएडा आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि मूलरूप से आजमगढ़ निवासी सूरज कुमार करीब एक साल से सेक्टर 58 थाना क्षेत्र के बिशनपुरा गांव में रहता है. पुलिस को पड़ोसियों ने मंगलवार को सूचना दी कि सूरज के कमरे में ताला लगा हुआ है और कमरे के अंदर से बदबू आ रही है. कमरे के दरवाजे पर खून भी पड़ा था. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ताला तोड़कर अंदर घुसी तो सूरज की पत्नी का शव कमरे में पड़ा था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. एडीसीपी ने बताया कि मृतका का पति फरार है. आशंका जताई जा रही है कि सूरज ने गला दबाकर पत्नी की हत्या की है.

सूरज फर्नीचर बनाने वाली एक कंपनी में काम करता था. एडीसीपी ने बताया कि करीब एक महीने पहले उसकी नौकरी छूट गई, तब से ही पति पत्नी के बीच झगड़े होने लगे थे. इसके अलावा सूरज अपनी पत्नी के चरित्र पर भी शक करता था. पुलिस ने सूरज की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगा दी हैं. आरोपी की गिरफ्तारी होने के बाद युवती की मौत के रहस्य पर से पर्दा उठेगा.

इसे भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस की कार्रवाई से अंजलि की मां नाखुश, लगाए गंभीर आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.