नई दिल्ली/नोएडा: थाना सेक्टर 113 पुलिस ने नोएडा एनसीआर क्षेत्र में महिला और पुरुषों से सोने की चेन व मोबाईल लूटपाट करने वाले 2 शातिर लुटेरों को शनिवार को गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से तीन सोने की चेन बरामद की गई है जिसकी कीमत करीब 2 लाख 75 हजार रुपये है. उनके पास से 3000 रुपये नकद व घटना में प्रयुक्त 2 मोटरसाइकिल, 1 तमंचा, 1 कारतूस तथा 1 चाकू बरामद हुआ है.
थाना सेक्टर 113 नोएडा पुलिस द्वारा सेक्टर 101 मेट्रो स्टेशन के पास पुस्ता से 2 शातिर लुटेरे शान मौहम्मद और श्रीकान्त दूबे को गिरफ्तार किया गया है. जिनके कब्जे से थाना सेक्टर-113 से लूटी गयी 1 सोने की चैन बरामद हुई. इसके अलावा अन्य थाना क्षेत्र से अलग-अलग स्थानों से लूटी गई 2 सोने की चेन बरामद किया गया है.
इसे भी पढ़ें: पति ने प्रेमी के साथ लिव इन में रह रही पत्नी पर किया जानलेवा हमला, हालत गंभीर
लूट की घटना से संबंधित 3 हजार रुपये नगदी एवं घटना में प्रयुक्त 2 मोटरसाइकिल तथा आरोपी शान मौहम्मद के कब्जे से 1 तमंचा, 1 कारतूस 315 बोर व आरोपी श्रीकान्त दूबे के कब्जे से 1 चाकू बरामद हुआ है. एडीसीपी नोएडा ने बताया कि 6 अप्रैल 2023 को एक महिला ने सूचना दी कि अंतरिक्ष गोल्फ व्यू के गेट नंबर 3 के सामने से जब वह पैदल जा रही थी, उसी वक्त मोटरसाइकिल सवार एक बदमाश ने उनकी सोने की चेन लूट कर भाग गया. सूचना के आधार पर थाना सेक्टर 113 नोएडा पर धारा 392 आईपीसी अज्ञात बदमाश के खिलाफ अज्ञात पंजीकृत हुआ था. तभी से इनकी तलाश की जा रही थी.
एडीसीपी नोएडा शक्ति अवस्थी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी अमेजन में डिलीवरी बॉय का काम करने के बहाने एनसीआर व नोएडा क्षेत्र में घूम घूम कर रेकी करते थे. और आने जाने वाली महिला और पुरुषों को शिकार बनाकर गले में पहनी जाने वाली सोने की चेन व मोबाइल फोन लूट कर फरार हो जाते थे.
इसे भी पढ़ें: BJP नेता की हत्या में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हाथ ? सोशल मीडिया पर मैसेज हो रहा वायरल, "हमने की हत्या!"