नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा सेक्टर 93a में बहुमंजिला इमारत ट्विन टावर के जमींदोज होने के बाद उसका मलबा निर्धारित समय में नहीं हटाया जा सका है. एडिफिस कंपनी ने 3 महीने के अंदर मलबे को हटाकर स्थिति सामान्य किए जाने की बात कही थी लेकिन 8 महीने बीत जाने के बाद भी मलबा नहीं हट सका है. 8 अगस्त 2022 को ट्विन टॉवर ध्वस्त कर दिया गया था. नोएडा प्राधिकरण द्वारा इस काम के लिए एडिफिस कंपनी को 15 अप्रैल तक का समय दिया था. अब आसपास की सोसायटी और प्राधिकरण से बनी सहमति के बाद 30 अप्रैल तक पूरी तरह से मलबा हटाए जाने की बात कही जा रही है.
बता दें कि पॉपलिन मशीनों के चलने से ध्वनि प्रदूषण बढ़ने पर आसपास की सोसायटी द्वारा शिकायत किए जाने के बाद कई बार मलबा हटाने का काम बंद भी किया गया था. बताया जा रहा है कि बेसमेंट भरने का काम किया जा रहा है जो 30 अप्रैल तक पूरा कर लिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें: गाजियाबाद: फ्लैट से मिली प्रेग्नेंट महिला की लाश, डिलीवरी के दौरान मौत होने का शक
एडिफिस कंपनी के सुपरवाइजर रोहित कुमार ने बताया कि 65 मजदूरों की मदद से चार मशीनों को लगाकर सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक तेजी से काम किया जा रहा है, ताकि निर्धारित समय से पूर्व बेसमेंट भरने का काम पूरा किया जा सके. बताया कि आसपास की सोसायटी द्वारा दी गई शर्तों को भी कंपनी द्वारा करीब-करीब पूरा कर लिया गया है. अब बेसमेंट भरने के अतिरिक्त कोई काम नहीं बचा है. देखना होगा कि एडिफिस कंपनी आने वाले 30 अप्रैल तक बेसमेंट भरने का काम पूरा कर पाती है या नहीं.
इसे भी पढ़ें: 24 घंटे बिजली आपूर्ति के लिए टीपीडीडीएल ने एनवीवीएनएल के साथ किया करार