ETV Bharat / state

नौ माह में 1308 करोड़ की शराब गटक गए नोएडावासी, पिछले साल की तुलना में 16 फीसदी खपत बढ़ी - Noida liquor sales

Noida liquor sales: नोएडावासियों ने पिछले 9 माह में 1308 करोड़ रुपये की शराब की खपत की है. पिछले साल की तुलना में यह आंकड़ा 16 फीसदी अधिक है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 29, 2023, 6:46 PM IST

दिल्ली/नोएडा: उत्तर प्रदेश के हाइटेक जनपद गौतम बुद्ध नगर के लोगों ने पिछले साल खूब जाम छलकाए. आबकारी विभाग के अधिकारियों के अनुसार 1 अप्रैल से 29 दिसंबर तक यहां के लोगों ने 1308.59 करोड़ की मदिरा गटक ली, जबकि पिछले वर्ष इतने दिनों में यह आंकड़ा 1,125.12 करोड़ का था. इस वर्ष मदिरा की बिक्री में करीब 16.30 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.

आबकारी विभाग के अधिकारियों का अनुमान है कि नव वर्ष की शुरुआत में भी यहां शराब की जबरदस्त बिक्री होगी. अधिकारियों के अनुसार नए साल के अवसर पर करीब 12 करोड़ रुपये की शराब की बिक्री की संभावना है. पिछले वर्ष नव वर्ष के स्वागत में यहां के लोगों ने 9 करोड़ से ज्यादा की शराब पी थी.

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद में 8 करोड़ की शराब पर चला बुलडोजर, आबाकरी विभाग की बड़ी कार्रवाई

जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जनपद में 439 शराब की दुकानें हैं. जिनमें देसी, अंग्रेजी शराब और बीयर की दुकानें शामिल हैं. उन्होंने बताया कि आबकारी विभाग तस्करी की शराब रोकने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है. इस वर्ष सैकड़ों शराब तस्करों को गिरफ्तार कर करोड़ों रुपए की तस्करी की हजारों लीटर शराब बरामद की गई है.

उन्होंने बताया कि शराब की दुकान पर प्रिंट रेट से ज्यादा पैसे लेकर शराब बेचने वाले लोगों के खिलाफ भी आबकारी विभाग कार्रवाई कर रहा है. उन्होंने बताया कि इस वर्ष 33 से ज्यादा लोगों के खिलाफ विभिन्न थानों में मुकदमा दर्ज करवाकर उन्हें गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने लोगों से जनपद में स्थित सरकारी शराब के ठेके से मदिरा खरीदने की अपील की है.

आबकारी अधिकारी का कहा है कि सस्ती शराब के चक्कर में लोग दिल्ली, पंजाब,अरूणाचल प्रदेश और हरियाणा से शराब लेकर आते हैं. नियम के अनुसार बाहर के प्रांत की शराब उत्तर प्रदेश में लाना गैरकानूनी है.

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद के एक मॉल में बिना लाइसेंस परोसी जा रही थी शराब, आबकारी विभाग ने की कार्रवाई

दिल्ली/नोएडा: उत्तर प्रदेश के हाइटेक जनपद गौतम बुद्ध नगर के लोगों ने पिछले साल खूब जाम छलकाए. आबकारी विभाग के अधिकारियों के अनुसार 1 अप्रैल से 29 दिसंबर तक यहां के लोगों ने 1308.59 करोड़ की मदिरा गटक ली, जबकि पिछले वर्ष इतने दिनों में यह आंकड़ा 1,125.12 करोड़ का था. इस वर्ष मदिरा की बिक्री में करीब 16.30 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.

आबकारी विभाग के अधिकारियों का अनुमान है कि नव वर्ष की शुरुआत में भी यहां शराब की जबरदस्त बिक्री होगी. अधिकारियों के अनुसार नए साल के अवसर पर करीब 12 करोड़ रुपये की शराब की बिक्री की संभावना है. पिछले वर्ष नव वर्ष के स्वागत में यहां के लोगों ने 9 करोड़ से ज्यादा की शराब पी थी.

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद में 8 करोड़ की शराब पर चला बुलडोजर, आबाकरी विभाग की बड़ी कार्रवाई

जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जनपद में 439 शराब की दुकानें हैं. जिनमें देसी, अंग्रेजी शराब और बीयर की दुकानें शामिल हैं. उन्होंने बताया कि आबकारी विभाग तस्करी की शराब रोकने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है. इस वर्ष सैकड़ों शराब तस्करों को गिरफ्तार कर करोड़ों रुपए की तस्करी की हजारों लीटर शराब बरामद की गई है.

उन्होंने बताया कि शराब की दुकान पर प्रिंट रेट से ज्यादा पैसे लेकर शराब बेचने वाले लोगों के खिलाफ भी आबकारी विभाग कार्रवाई कर रहा है. उन्होंने बताया कि इस वर्ष 33 से ज्यादा लोगों के खिलाफ विभिन्न थानों में मुकदमा दर्ज करवाकर उन्हें गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने लोगों से जनपद में स्थित सरकारी शराब के ठेके से मदिरा खरीदने की अपील की है.

आबकारी अधिकारी का कहा है कि सस्ती शराब के चक्कर में लोग दिल्ली, पंजाब,अरूणाचल प्रदेश और हरियाणा से शराब लेकर आते हैं. नियम के अनुसार बाहर के प्रांत की शराब उत्तर प्रदेश में लाना गैरकानूनी है.

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद के एक मॉल में बिना लाइसेंस परोसी जा रही थी शराब, आबकारी विभाग ने की कार्रवाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.