नई दिल्ली/नोएडाः दिल्ली के अमर कॉलोनी क्षेत्र से छह जनवरी को बुलेट बाइक को चोरी करने वाले आरोपी को नोएडा के थाना सेक्टर 63 पुलिस ने चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्र के एच ब्लॉक के पास से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से बुलेट मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है, जो दिल्ली के अमर कॉलोनी से चोरी हुई थी. आरोपी उस समय पकड़ में आया, जब चेकिंग के दौरान पुलिस ने आरोपी से गाड़ी का पेपर मांगा. जब वह पेपर नहीं देन पाया, तब पूछताछ की गई. इसमें पता चला कि आरोपी जिस मोटरसाइकिल पर सवार है, वह दिल्ली से चोरी हुई है. आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने उसे न्यायालय भेज दिया. (Noida Police recovers stolen motorcycle from Delhi)
थाना सेक्टर 63 के थाना प्रभारी अमित मान ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी शातिर किस्म का चोर है और इसके द्वारा अब तक कितनी चोरियों को अंजाम दिया गया है, इसकी जानकारी इकट्ठी की जा रही है. साथ ही चोरी की वारदात को आरोपी ने अकेले अंजाम दिया है या गैंग के साथ, इसकी भी जानकारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि आरोपी के कब्जे से बुलेट मोटरसाइकिल डीएल 3एस इ डब्लू 0208 बरामद किया है.
उधर, हरियाणा प्रांत से अवैध रूप से शराब लाकर नोएडा में सप्लाई करने वाले एक शराब तस्कर को नोएडा के थाना सेक्टर 20 पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के निठारी के पास चेकिंग के दौरान रविवार को पकड़ा है. गाड़ी की जब पुलिस ने तलाशी ली तो उसमें से अवैध शराब बरामद हुई. पुलिस ने शराब और गाड़ी को जहां जब्त किया है, वहीं पकड़े गए शराब तस्कर के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया गया है. आरोपी स्विफ्ट कार में शराब छुपाकर ले जा रहा था.
एसीपी वन नोएडा रजनीश वर्मा ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी शातिर किस्म का शराब तस्कर है और इसके द्वारा इस कारोबार को कब से किया जा रहा है और इसकी गैंग में और कितने लोग शामिल हैं, इसकी जानकारी इकट्ठी की जा रही है. पकड़े गए आरोपी के कब्जे से अवैध अंग्रेजी शराब 59 बोतल रॉयल स्टैग हरियाणा मार्का और एक मारुति स्विफ्ट बरामद हुई है. आरोपी के खिलाफ धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.