ETV Bharat / state

बिग बॉस विजेता एल्विश यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज, रेड डालकर पांच जहरीले सांप और जहर किया बरामद - delhi ncr crime news

बिग बॉस विजेता एल्विश यादव पर नोएडा पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. साथ ही पुलिस ने जहरीले सांप समेत सांप का जहर भी बरामद किया है. case registered against youtuber Elvish Yadav, Bigg boss winner elvish yadav

case registered against youtuber Elvish Yadav
case registered against youtuber Elvish Yadav
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 3, 2023, 10:48 AM IST

Updated : Nov 3, 2023, 11:36 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा: बिग बॉस विजेता एल्विश यादव के खिलाफ नोएडा पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. पुलिस ने स्टिंग ऑपरेशन कर एल्विश यादव समेत, छह नामजद और अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. सामने आया है कि एल्विश यादव नोएडा में रेव पार्टी कराता था. मामले में जहरीले सांपों समेत सांप का जहर भी बरामद किया है.

दरअसल नोएडा के थाना सेक्टर 49 पर गौरव गुप्ता (पीपल फॉर एनीमल्स) पीएफए ऑर्गेनाईजेशन में एनिमल वेलफेयर ऑफिसर हैं. इन्होंने थाने पर तहरीर दी कि सूचना के अनुसार बिग बॉस विनर एल्विश यादव नोएडा व एनसीआर के फार्म हाऊसों में अपने गिरोह के अन्य सदस्यों/यूट्यूबरों के साथ वीडियो शूट कराते हैं और गैरकानूनी रूप से रेव पार्टी करते हैं. इन पार्टियों में सांपों के जहर व जिंदा सांपों का भी इस्तेमाल किया जाता है. साथ ही बकायदा विदेशी युवतियों को बुलाकर सांपों के जहर व नशीले पदार्थों का सेवन भी कराया जाता है.

  • उत्तर प्रदेश: रेव पार्टियों में सांप का जहर उपलब्ध कराने के आरोप में यूट्यूबर और बिग बॉस विजेता एल्विश यादव समेत 6 लोगों के खिलाफ नोएडा सेक्टर 49 पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज़ की गई है। पार्टियों में जहर सप्लाई करने के लिए वे मोटी रकम वसूलते थे। छापेमारी में 9 सांपों को भी बचाया गया…

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) November 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सूचना पर पुलिस के मुखबिर ने इस पूरे मामले में एल्विश यादव से संपर्क किया और नोएडा मे रेव पार्टी करने व सांपों के जहर का प्रबंध करने को कहा, जिसपर एल्विश यादव ने अपने एजेंट राहुल (तस्कर) और उसका मोबाईल नंबर दिया और कहा कि इस व्यक्ति से मेरा नाम लेकर बात करे. जब मुखबिर ने एल्विश यादव का नाम लेकर बात की तो वह पार्टी का प्रबंध करने को तैयार हो गया. इसके बाद तस्कर ने कहा कि आप जहां कहें मैं साथियों के साथ सांपों को लेकर आ जाउंगा.

इसके बाद तस्कर को जगह बताई गई, जिसपर वह अपने साथियों के साथ गुरुवार को सेक्टर 51 स्थित सेवरोन बैंक्वेट हॉल आने को तैयार हो गया. यह सूचना डीएफओ नोएडा को दी गई. जैसे ही सभी तस्कर बैंक्वेट हॉल आए मुखबिर ने सांप देखने की इच्छा जाहिर की, जिसपर उसने सांप दिखाए. सूचना की पुष्टि होते ही सेक्टर 49 पुलिस और वन विभाग नोएडा की टीम को बुलाया गया, जिसके बाद पुलिस टीम व वन विभाग की टीम ने पांचों व्यक्तियों को इनके सामान साथ गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें-Big Boss OTT 2 Winner एल्विश यादव को जान से मारने की धमकी, बदमाश ने फोन कर मांगी 1 करोड़ रुपये की रंगदारी, आरोपी शाकिर गुजरात से गिरफ्तार

मामले पर सेक्टर 49 के थानाध्यक्ष संदीप चौधरी ने बताया कि पकड़े गए लोगों में राहुल (पुत्र जयकरन), टीटूनाथ (पुत्र हरिनाथ), जयकरन (पुत्र नौरंगनाथ), नारायण (पुत्र हरिनाथ) और रविनाथ (पुत्र चांदीनाथ) है. इनकी तलाशी से राहुल के पास से सांप का लगभग 20 मिलीलीटर जहर बरामद किया गया. इसके अलावा इनके पास से कुल मिलाकर नौ सांप, एक अजगर, दो दुमुहें सांप (सैंड बोआ) और एक रेट स्नेक भी बरामद किया गया. पूछताछ में बताया कि वे इन सांपों व जहर को रेव पार्टी में करते हैं. एल्विश यादव सहित इन सभी के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.

यह भी पढ़ें-Delhi Crime: फ्री रिचार्ज का झांसा देकर ऑनलाइन चीटिंग करने वाले दो शातिर जालसाज गिरफ्तार

नई दिल्ली/नोएडा: बिग बॉस विजेता एल्विश यादव के खिलाफ नोएडा पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. पुलिस ने स्टिंग ऑपरेशन कर एल्विश यादव समेत, छह नामजद और अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. सामने आया है कि एल्विश यादव नोएडा में रेव पार्टी कराता था. मामले में जहरीले सांपों समेत सांप का जहर भी बरामद किया है.

दरअसल नोएडा के थाना सेक्टर 49 पर गौरव गुप्ता (पीपल फॉर एनीमल्स) पीएफए ऑर्गेनाईजेशन में एनिमल वेलफेयर ऑफिसर हैं. इन्होंने थाने पर तहरीर दी कि सूचना के अनुसार बिग बॉस विनर एल्विश यादव नोएडा व एनसीआर के फार्म हाऊसों में अपने गिरोह के अन्य सदस्यों/यूट्यूबरों के साथ वीडियो शूट कराते हैं और गैरकानूनी रूप से रेव पार्टी करते हैं. इन पार्टियों में सांपों के जहर व जिंदा सांपों का भी इस्तेमाल किया जाता है. साथ ही बकायदा विदेशी युवतियों को बुलाकर सांपों के जहर व नशीले पदार्थों का सेवन भी कराया जाता है.

  • उत्तर प्रदेश: रेव पार्टियों में सांप का जहर उपलब्ध कराने के आरोप में यूट्यूबर और बिग बॉस विजेता एल्विश यादव समेत 6 लोगों के खिलाफ नोएडा सेक्टर 49 पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज़ की गई है। पार्टियों में जहर सप्लाई करने के लिए वे मोटी रकम वसूलते थे। छापेमारी में 9 सांपों को भी बचाया गया…

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) November 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सूचना पर पुलिस के मुखबिर ने इस पूरे मामले में एल्विश यादव से संपर्क किया और नोएडा मे रेव पार्टी करने व सांपों के जहर का प्रबंध करने को कहा, जिसपर एल्विश यादव ने अपने एजेंट राहुल (तस्कर) और उसका मोबाईल नंबर दिया और कहा कि इस व्यक्ति से मेरा नाम लेकर बात करे. जब मुखबिर ने एल्विश यादव का नाम लेकर बात की तो वह पार्टी का प्रबंध करने को तैयार हो गया. इसके बाद तस्कर ने कहा कि आप जहां कहें मैं साथियों के साथ सांपों को लेकर आ जाउंगा.

इसके बाद तस्कर को जगह बताई गई, जिसपर वह अपने साथियों के साथ गुरुवार को सेक्टर 51 स्थित सेवरोन बैंक्वेट हॉल आने को तैयार हो गया. यह सूचना डीएफओ नोएडा को दी गई. जैसे ही सभी तस्कर बैंक्वेट हॉल आए मुखबिर ने सांप देखने की इच्छा जाहिर की, जिसपर उसने सांप दिखाए. सूचना की पुष्टि होते ही सेक्टर 49 पुलिस और वन विभाग नोएडा की टीम को बुलाया गया, जिसके बाद पुलिस टीम व वन विभाग की टीम ने पांचों व्यक्तियों को इनके सामान साथ गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें-Big Boss OTT 2 Winner एल्विश यादव को जान से मारने की धमकी, बदमाश ने फोन कर मांगी 1 करोड़ रुपये की रंगदारी, आरोपी शाकिर गुजरात से गिरफ्तार

मामले पर सेक्टर 49 के थानाध्यक्ष संदीप चौधरी ने बताया कि पकड़े गए लोगों में राहुल (पुत्र जयकरन), टीटूनाथ (पुत्र हरिनाथ), जयकरन (पुत्र नौरंगनाथ), नारायण (पुत्र हरिनाथ) और रविनाथ (पुत्र चांदीनाथ) है. इनकी तलाशी से राहुल के पास से सांप का लगभग 20 मिलीलीटर जहर बरामद किया गया. इसके अलावा इनके पास से कुल मिलाकर नौ सांप, एक अजगर, दो दुमुहें सांप (सैंड बोआ) और एक रेट स्नेक भी बरामद किया गया. पूछताछ में बताया कि वे इन सांपों व जहर को रेव पार्टी में करते हैं. एल्विश यादव सहित इन सभी के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.

यह भी पढ़ें-Delhi Crime: फ्री रिचार्ज का झांसा देकर ऑनलाइन चीटिंग करने वाले दो शातिर जालसाज गिरफ्तार

Last Updated : Nov 3, 2023, 11:36 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.