ETV Bharat / state

नोएडा पुलिस ने सवा करोड़ की शराब को किया नष्ट - Police destroyed liquor

पुलिस कमिश्नरेट के अन्तर्गत थानों पर लंबित पड़े माल के निस्तारण हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना सेक्टर-49 पुलिस द्वारा न्यायालय से अनुमति लेकर आबकारी अधिनियम के 159 मुकदमों से संबंधित करीब 1,22,48,250 रुपये की अवैध शराब नष्ट की गई.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 26, 2023, 11:07 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा : न्यायालय के आदेश पर रविवार को नोएडा के थाना सेक्टर 49 पुलिस ने लंबे समय से थाने के मालखाने में रखी हुई शराब का निस्तारण किया. नष्ट की गई शराब की कीमत करीब सवा करोड़ रुपये बताई जा रही है. जो डेढ़ सौ से अधिक मुकदमों से संबंधित थी. शराब को पहले नष्ट किया गया, फिर गड्ढा खोदकर उसमें दबा दिया गया. आपको बता दें कि इससे पूर्व भी गौतम बुद्ध नगर कमिश्नरी में ज्यादातर थानों पर मुकदमों से संबंधित करोड़ों की शराब को नष्ट कराया गया. साल 2019, 2020 व 2021 में कुल 34,995 लीटर अवैध शराब नष्ट की गई थी.

15 हजार रुपये का इनामी बदमाश आया पुलिस के हाथ

एक साल से गैंगस्टर एक्ट का आरोपी और 15 हजार रुपये का इनामी बदमाश फरार चल रहा था. पुलिस उसको पकड़ने के लिए लगातार दबिश दे रही थी. जिसे रविवार को नोएडा के थाना फेज टू पुलिस ने थाना क्षेत्र के सेक्टर 82 के पास से चेकिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किये गए आरोपी के पास से पुलिस ने तमंचा और कारतूस भी बरामद किया है. पकड़े गए आरोपी के ऊपर करीब दर्जन भर मुकदमे दर्ज हैं. वहीं इसने नोएडा के साथ ही एनसीआर के विभिन्न क्षेत्रों में वारदातों को अंजाम दिया है. आरोपी के कब्जे से 1 अवैध तमंचा, 1 जिन्दा कारतूस बरामद किया गया. आरोपी पुष्पेन्द्र उर्फ भूरा निवासी अलीगढ़ को थाना क्षेत्र के जैविक पार्क, सेक्टर-82 से गिरफ्तार किया गया. आरोपी के खिलाफ दर्ज मुकदमे के आधार पर पुलिस ने उसे न्यायालय भेज दिया. इस बारे में जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी सेंट्रल जोन विशाल पांडे ने बताया कि आरोपी शातिर किस्म का अपराधी है, जिसकी गिरफ्तारी पर पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल नोएडा द्वारा 15 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था. आरोपी एनसीआर में आए दिन अपराध करता है. आरोपी थाना फेस-2 के धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट का वांछित अपराधी था. इसके अन्य अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः Delhi Liquor Scam: डिप्टी CM मनीष सिसोदिया को CBI ने किया गिरफ्तार, कई सवालों का नहीं दे सके जवाब

नई दिल्ली/नोएडा : न्यायालय के आदेश पर रविवार को नोएडा के थाना सेक्टर 49 पुलिस ने लंबे समय से थाने के मालखाने में रखी हुई शराब का निस्तारण किया. नष्ट की गई शराब की कीमत करीब सवा करोड़ रुपये बताई जा रही है. जो डेढ़ सौ से अधिक मुकदमों से संबंधित थी. शराब को पहले नष्ट किया गया, फिर गड्ढा खोदकर उसमें दबा दिया गया. आपको बता दें कि इससे पूर्व भी गौतम बुद्ध नगर कमिश्नरी में ज्यादातर थानों पर मुकदमों से संबंधित करोड़ों की शराब को नष्ट कराया गया. साल 2019, 2020 व 2021 में कुल 34,995 लीटर अवैध शराब नष्ट की गई थी.

15 हजार रुपये का इनामी बदमाश आया पुलिस के हाथ

एक साल से गैंगस्टर एक्ट का आरोपी और 15 हजार रुपये का इनामी बदमाश फरार चल रहा था. पुलिस उसको पकड़ने के लिए लगातार दबिश दे रही थी. जिसे रविवार को नोएडा के थाना फेज टू पुलिस ने थाना क्षेत्र के सेक्टर 82 के पास से चेकिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किये गए आरोपी के पास से पुलिस ने तमंचा और कारतूस भी बरामद किया है. पकड़े गए आरोपी के ऊपर करीब दर्जन भर मुकदमे दर्ज हैं. वहीं इसने नोएडा के साथ ही एनसीआर के विभिन्न क्षेत्रों में वारदातों को अंजाम दिया है. आरोपी के कब्जे से 1 अवैध तमंचा, 1 जिन्दा कारतूस बरामद किया गया. आरोपी पुष्पेन्द्र उर्फ भूरा निवासी अलीगढ़ को थाना क्षेत्र के जैविक पार्क, सेक्टर-82 से गिरफ्तार किया गया. आरोपी के खिलाफ दर्ज मुकदमे के आधार पर पुलिस ने उसे न्यायालय भेज दिया. इस बारे में जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी सेंट्रल जोन विशाल पांडे ने बताया कि आरोपी शातिर किस्म का अपराधी है, जिसकी गिरफ्तारी पर पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल नोएडा द्वारा 15 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था. आरोपी एनसीआर में आए दिन अपराध करता है. आरोपी थाना फेस-2 के धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट का वांछित अपराधी था. इसके अन्य अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः Delhi Liquor Scam: डिप्टी CM मनीष सिसोदिया को CBI ने किया गिरफ्तार, कई सवालों का नहीं दे सके जवाब

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.