ETV Bharat / state

नोएडा पुलिस कमिश्नर ने विभिन्न धर्म गुरुओं के साथ की पीस कमेटी की बैठक, दिए ये निर्देश

नोएडा में सोमवार को आगामी त्योहारों को लेकर विभिन्न धर्म गुरुओं के साथ पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने बैठक की. इस दौरान उन्होंने आगामी त्योहारों को लेकर दिशा-निर्देश जारी करने के साथ लोगों से प्रशासन का सहयोग करने की अपील की.

Commissioner holds peace committee meeting
Commissioner holds peace committee meeting
author img

By

Published : Jun 26, 2023, 11:03 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह और जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने सोमवार को आगामी त्योहारों ईद उल-अजहा (बकरीद) एवं कांवड़ यात्रा को लेकर धर्मगुरुओं व संभ्रांत नागरिकों के साथ पीस कमेटी की मीटिंग की. यह बैठक सेक्टर 108 स्थित पुलिस आयुक्त कार्यालय के सभागार में की गई, जिसमें सभी को कई दिशा निर्देश दिए गए और उनका कड़ाई से पालन करने की बात कही गई.

बैठक में पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने सभी धर्म गुरुओं और संभ्रांत नागरिकों के साथ संवाद करते हुए आगामी त्योहारों के संबंध में आने वाली समस्याओं को साझा करने का अनुरोध किया. उन्होंने बताया कि सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पुलिस द्वारा टीम गठित कर मॉनिटरिंग की जा रही है. यदि कोई भी व्यक्ति किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कोई आपत्तिजनक टिप्पणी, धार्मिक भावनाएं भड़काने या दुष्प्रचार करने का प्रयास करेगा तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

साथ ही बैठक में मौजूद लोगों से अपील की गई कि वह अपने आसपास के लोगों को जागरूक करें कि सोशल मीडिया पर कुर्बानी और अफवाह संबंधी वीडियो बनाकर गलत तरीके से पोस्ट न करें. ऐसा करने वालों को चिह्नित कर प्रशासन एवं पुलिस द्वारा कार्रवाई की जाएगी. वहीं, धार्मिक स्थलों के आसपास सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जाएगी.

यह भी पढ़ें-संगम विहार में बकरीद को लेकर एसएचओ ने मुस्लिम समुदाय के लोगो के साथ की बैठक

इस दौरान लोगों से उनकी समस्याओं के बारे में भी पूछा गया और किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर तुरंत संबंधित पुलिस अधिकारी या नजदीकी थाने के अलावा डायल 112 पर सूचना देने को कहा गया. बैठक में सड़क पर नमाज अदा न करने की भी अपील की गई. साथ ही यह कहा गया कि कांवड़ यात्रा के दौरान सड़क मार्ग में शिविर एवं भंडारे न लगाएं और डीजे बजाने के लिए न्यायालय के दिशा निर्देशों का पालन किया जाए.

यह भी पढ़ें-Kanwar Yatra 2023: गाजियाबाद में कांवड़ मार्ग पर सुरक्षा को लेकर कमिश्नर ने की बैठक, जानिए कब से शुरू हो रही कांवड़ यात्रा

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह और जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने सोमवार को आगामी त्योहारों ईद उल-अजहा (बकरीद) एवं कांवड़ यात्रा को लेकर धर्मगुरुओं व संभ्रांत नागरिकों के साथ पीस कमेटी की मीटिंग की. यह बैठक सेक्टर 108 स्थित पुलिस आयुक्त कार्यालय के सभागार में की गई, जिसमें सभी को कई दिशा निर्देश दिए गए और उनका कड़ाई से पालन करने की बात कही गई.

बैठक में पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने सभी धर्म गुरुओं और संभ्रांत नागरिकों के साथ संवाद करते हुए आगामी त्योहारों के संबंध में आने वाली समस्याओं को साझा करने का अनुरोध किया. उन्होंने बताया कि सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पुलिस द्वारा टीम गठित कर मॉनिटरिंग की जा रही है. यदि कोई भी व्यक्ति किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कोई आपत्तिजनक टिप्पणी, धार्मिक भावनाएं भड़काने या दुष्प्रचार करने का प्रयास करेगा तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

साथ ही बैठक में मौजूद लोगों से अपील की गई कि वह अपने आसपास के लोगों को जागरूक करें कि सोशल मीडिया पर कुर्बानी और अफवाह संबंधी वीडियो बनाकर गलत तरीके से पोस्ट न करें. ऐसा करने वालों को चिह्नित कर प्रशासन एवं पुलिस द्वारा कार्रवाई की जाएगी. वहीं, धार्मिक स्थलों के आसपास सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जाएगी.

यह भी पढ़ें-संगम विहार में बकरीद को लेकर एसएचओ ने मुस्लिम समुदाय के लोगो के साथ की बैठक

इस दौरान लोगों से उनकी समस्याओं के बारे में भी पूछा गया और किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर तुरंत संबंधित पुलिस अधिकारी या नजदीकी थाने के अलावा डायल 112 पर सूचना देने को कहा गया. बैठक में सड़क पर नमाज अदा न करने की भी अपील की गई. साथ ही यह कहा गया कि कांवड़ यात्रा के दौरान सड़क मार्ग में शिविर एवं भंडारे न लगाएं और डीजे बजाने के लिए न्यायालय के दिशा निर्देशों का पालन किया जाए.

यह भी पढ़ें-Kanwar Yatra 2023: गाजियाबाद में कांवड़ मार्ग पर सुरक्षा को लेकर कमिश्नर ने की बैठक, जानिए कब से शुरू हो रही कांवड़ यात्रा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.